UP : इंस्पेक्टर को टक्कर मारकर फरार हो गया ड्राइवर, तड़प-तड़प कर हो गई मौत

उत्तरप्रदेश में एक सब इंस्पेक्टर की कार को अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है।

सोनभद्र. अपनी कार में सवार होकर यूपी के विंढमगंज से पुलिस लाइन चुर्क जा रहे एक सब इंस्पेक्टर को रास्ते में किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई। दरअसल वे चुर्क में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए ​शनिवार रात को निकले थे। तभी दुद्धी से हाथीनाला के बीच जंगल से गुजरते समय साऊडीह गांव में किसी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।

गाजीपुर जिले के निवासी थे सब इंस्पेक्टर

Latest Videos

जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर उमेश राय पिता उदय नारायण निवासी परसदा गांव भांवरकोल थाना जिला गाजीपुर यूपी 25 नवंबर से ही विंढमगंज थाने पर तैनात थे। वे शनिवार रात को अपनी कार से चुर्क जा रहे थे। जिनकी हाथीनाला के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही हाथीनाला पुलिस व दुद्धी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा गया। इसी के साथ पंचनामा बनाकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें : खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है राजस्थान की ये महिला अफसर

टक्कर मारकर फरार हो गया आरोपी

बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर की कार को टक्कर मारकर आरोपी फरार हो गया है। अज्ञात वाहन से टक्कर मारने के बाद ड्राईवर अपने वाहन को लेकर मौके पर एक पल भी नहीं रूका। चूंकि जहां इंस्पेक्टर को टक्कर मारी थी। वह जंगल में सुनसान जगह होने के कारण रास्ते से आनाजाना कर रहे लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सब इंस्पेक्टर को शव को उठवाकर पीएम के लिए भिजवाया गया। हालांकि पुलिस इस केस में जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : बहुत खूबसूरत है आईपीएस शरण कांबले और आईएफएस सायली शिंदे की जोड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल