
Sultanpur Nagar Panchayat Chunav Result 2023: सुल्तानपुर के नगर निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी मौत पाकर भी जीत गया। संतराम नगर पंचायत कादीपुर के निराला नगर वार्ड से प्रत्याशी थे। सब्जी और बीज का व्यापार करने वाले 65 वर्षीय संतराम की शुक्रवार को ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में डटे थे। उन्होंने अपने प्रतिद्धंदी रमेश को मात्र 3 वोटों से शिकस्त दी। उन्हें 217 वोट मिले थे। नगर पंचायत कादीपर में दस वार्ड हैं। जिले की 1 नगर पालिका और 4 नगर पंचायत के लिए चुनाव के दूसरे फेज में वोटिंग हुई थी। कादीपुर, दोस्तपुर, लंभुआ ओर कोइरीपुर नगर पंचायत हैं। बीजेपी ने यहां सभी सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
नगर पालिका परिषद सीट पर बीजेपी के प्रवीण अग्रवाल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के वरुण मिश्रा को 19019 मतों से हराया। प्रवीण इसके पहले भी दो बार भी चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज रह चुके हैं। प्रवीण को 27414, वरुण को 8542 और सपा प्रत्याशी मानू को 8227 वोट हासिल हुए। सुल्तानपुर में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत चेयरमैन की सीट है। इनमें से बीजेपी को सिर्फ दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। सपा और बसपा के खाते में एक—एक सीटें आई हैं, जबकि एक सीट पर निर्दल प्रत्याशी विजयी हुआ है।
यह भी पढें-UP Nagar Nikay Chunav Result 2023 LIVE Updates
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।