Triple Talaq case in Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर में तीन तलाक का चौंकाने वाला मामला! पति ने पहले तलाक दिया, फिर भाई से हलाला कराया, और अंत में फिर तलाक देकर घर से निकाला। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
Muzaffarnagar triple talaq case: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर पहले तीन तलाक देने, फिर अपने ही भाई से हलाला कराने और आखिरकार दोबारा तलाक देकर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता मंगलवार को अपने दो मासूम बच्चों के साथ चरथावल थाने पहुंची और पति अबरार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था और दहेज की मांग करता था।
पीड़िता के अनुसार, एक साल पहले उसके पति अबरार ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया था। परिवारों के बीच समझौते के बाद उसे अपने देवर आरिफ के साथ हलाला करना पड़ा, ताकि वह फिर से अबरार से निकाह कर सके। लेकिन इसके बाद भी अबरार का व्यवहार नहीं बदला और वह लगातार प्रताड़ित करता रहा।
एक महीने पहले अबरार ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। मजबूरी में वह अपनी बहन के घर चरथावल में रहने लगी। महिला ने बताया कि दो दिन पहले अबरार ने फोन पर बात करने के बहाने उसका स्पीकर ऑन किया और झगड़ा खत्म करने की बात कही। लेकिन अचानक उसने फिर से तीन बार 'तलाक-तलाक-तलाक' कहकर उसे छोड़ दिया।
अपने दो बच्चों के साथ पीड़िता चरथावल थाने पहुंची और पति के खिलाफ लिखित शिकायत दी। उसने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में थाना अध्यक्ष आईपीएस राजेश धुनावत ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। तीन तलाक कानून के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने रोते हुए कहा कि उसके माता-पिता की मृत्यु 5 साल पहले हो चुकी है। अब उसके लिए न्याय की लड़ाई लड़ना ही एकमात्र रास्ता बचा है। वह चाहती है कि उसके पति पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि वह फिर किसी और महिला की जिंदगी बर्बाद न कर सके।
यह भी पढ़ें: लूडो खेलते-खेलते हुई शादी, तीन दिन तक मनाई सुहागरात फिर...दूल्हे की बेवफाई ने सबको हैरान कर दिया!