Unnao Missing Girl: पहेली बना 19 साल की लड़की की लाश के पास मिला आधार कार्ड

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के चकलवंशी कस्बे में 19 वर्षीय लड़की की रहस्मयी मौत से सनसनी फैली हुई है। माना जा रहा है कि यह मर्डर है। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि मर्डर में किसी नजदीकी या परिचित का हाथ है। 

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के चकलवंशी कस्बे में 19 वर्षीय लड़की की रहस्मयी मौत से सनसनी फैली हुई है। माना जा रहा है कि यह मर्डर है। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि मर्डर में किसी नजदीकी या परिचित का हाथ है। पुलिस को गुमराह करने शव दूर लाकर फेंका गया। लड़की की सीधी आंख और कान पर चोट के निशान दिखे। मुंह से झाक निकल रहा था।

उन्नाव की मर्डर मिस्ट्री, 19 साल की लड़की की हत्या

Latest Videos

मृतका घर से चारा लेने के लिए खेत जाने की बात कहकर निकली थी। अगले दिन उसका शव गांव से करीब पांच किमी दूर जंगल में पड़ा मिला था। शव को सबसे पहले चरवाहों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को शव के पास से एक आधार कार्ड मिला था, जिसके बाद शव की शिनाख्त कराई गई।

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि लड़की के मुंह से झाग निकल रहा था। समीप जहर की खाली शीशी पड़ी थी। लड़की की दाहिनी आंख और कान के पास चोट के निशान भी थे। मृतका के पास से दो कागज मिले हैं। जिनमें कुछ लोगों के नाम लिखे गए थे। पुलिस ने पर्ची को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

उन्नाव शॉकिंग क्राइम, यूपी का सनसनीखेज अपराध

माखी थाना क्षेत्र की ग्रामसभा बौनामऊ के मजरा लालताखेडा निवासी सुरेश की बेटी काजल (19) कक्षा 10 में पढ़ती थी। 1 अक्टूबर की दोपहर करीब दो बजे वह घर से निकली थी। जब वो देर शाम तक वापस नहीं लौटी, तब पिता ने थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

2 अक्टूबर को काजल का शव गांव से पांच किमी दूर पवाई से मखारा मार्ग के जंगलों में पड़ा मिला था। एसपी सिद्धार्थशंकर मीना और एसएसपी शशिशेखर के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस की जांच में पता चला है कि काजल के पास मोबाइल था, लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। लड़की आधार कार्ड लेकर चारा लेने क्यों गई थी, उसने खेत के लिए पुरानी चप्पल के बजाय लेदर की अच्छी सैंडल क्यों पहनी हुई थीं? ये कुछ सवाल हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

अमरोहा के पुलिसवाले सैंयाजी: प्रेमिका ने SP के सामने खोल दी पोल

Heeba Birth Certificate:क्यों चर्चा में हैं नसीरुद्दीन शाह की बेटी?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM