
इस दीपावली पर अपना घर खरीदने का सपना सच करने वालों के लिए खुशखबर आई है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में खाली पड़े फ्लैट खरीदने वालों को अधिकतम 15% तक की विशेष छूट देने का ऐलान किया है।
गुरुवार को माल एवेन्यू स्थित मुख्यालय में हुई परिषद की 273वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि यह अतिरिक्त छूट 31 जनवरी 2026 तक बुकिंग करने वालों को मिलेगी। लखनऊ में ही आवास विकास के पास अभी 2000 से अधिक खाली फ्लैट उपलब्ध हैं।
पहले परिषद 60 दिन में पूरा भुगतान करने पर केवल 5% छूट देता था, जिसे अब बढ़ाकर तीन गुना कर 15% कर दिया गया है। यदि भुगतान 90 दिनों में किया जाता है तो 10% की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सरकार दंगाइयों के सामने नहीं, दंगाइयों की नाक रगड़ती है! - जालौन से सीएम योगी
आवास विकास परिषद प्रदेश के पांच अन्य जिलों में नई आवासीय योजनाएं लाने जा रहा है। जल्दी ही ग्राहकों के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना भी शुरू की जाएगी। इसके तहत पहले पंजीकरण, फिर फ्लैट और भूखंड का आवंटन किया जाएगा।
अवध विहार योजना सेक्टर-7ड के सरयू एनक्लेव में प्रस्तावित 7 टॉवरों में से दो टॉवर (एक 2BHK और एक 3BHK) का निर्माण पूरा हो चुका है। 2BHK टॉवर के 27 फ्लैट बिक चुके हैं, जबकि शेष के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू है। शेष 5 टावर बनाने के लिए 319 करोड़ रुपये में नीलामी का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा वृंदावन योजना में एक और गाजियाबाद में पार्किंग भूखंड, तथा लखनऊ में एक ही सिंगल बिट में 35 शैक्षणिक भूखंडों की नीलामी की तैयारी है।
यह भी पढ़ें: 'लारी हॉस्पिटल में पापा को इलाज नहीं मिल रहा' वीडियो में बिलखकर रोया बेटा, ब्रजेश पाठक बने मसीहा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।