
Firecrackers Ban In UP: क्या आप इस बार दिवाली पर पटाखों की गूंज सुन पाएंगे? शायद नहीं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के आठ जिलों में पटाखों के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ती हवा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यूपी पुलिस की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर में यह नियम लागू होगा। इन जिलों में अब न तो पटाखे बनेंगे, न बिकेंगे और न ही फोड़े जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: UP News: रजिस्ट्री कराने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ई-स्टाम्प और स्टाम्प शुल्क में बड़ी राहत
पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारी सजा मिलेगी।
यानि अब पटाखों का निर्माण, संग्रहण, ऑफलाइन-ऑनलाइन बिक्री और उपयोग इन जिलों में पूरी तरह प्रतिबंधित है।
यूपी पुलिस ने नागरिकों को शिकायत दर्ज कराने के कई विकल्प दिए हैं:
दिल्ली-एनसीआर हर साल त्योहारों के मौसम में प्रदूषण की मार झेलता है। स्मॉग, सांस की बीमारियां और खतरनाक AQI लोगों की सेहत बिगाड़ देते हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट और यूपी सरकार ने मिलकर इस बार प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का कमाल! यूपी बना देश का नया इंडस्ट्रियल हब, GVA में रिकॉर्ड वृद्धि
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।