यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: निवेश की अपार संभावनाएं, हरसंभव मदद करेगी सरकार: राकेश सचान

Published : Sep 27, 2025, 12:08 PM IST
up international trade show 2025 india russia business dialogue

सार

UP International Trade Show 2025 में भारत-रूस बिजनेस डायलॉग के दौरान मंत्री राकेश सचान ने निवेशकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। यूपी की MSME ताकत, वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना और उद्योगों में निवेश के अवसरों पर जोर दिया गया।

उत्तर प्रदेश इस समय विकास और निवेश के नए दौर से गुजर रहा है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के दूसरे दिन आयोजित भारत-रूस बिजनेस डायलॉग में राज्य सरकार ने यह स्पष्ट किया कि निवेशकों को हरसंभव सहयोग मिलेगा और व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के MSME, खादी, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और सरकार निवेशकों को स्थायी अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत-रूस कारोबारी रिश्तों को नई दिशा देगा।

पीएम मोदी और सीएम योगी का विजन

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन से भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वहीं राकेश सचान ने कहा कि भारत-रूस संबंध रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष से लेकर विभिन्न सेक्टरों में मजबूत हुए हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है और भारत ने वर्ष 2025 तक 30 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापार का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें: Bareilly Violence : कौन है मौलाना तौकीर? जिसके ऐलान बाद बरेली में हुआ बवाल

यूपी की ताकत MSME, निवेशकों के लिए बड़ा बाजार

सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 9 मिलियन MSME इकाइयां कार्यरत हैं, जो राज्य की लगभग 15 प्रतिशत आबादी को रोजगार देती हैं। ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना ने स्थानीय उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि 25 करोड़ से अधिक आबादी वाला उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए स्थायी बाजार है, जहां उत्पादन और उपभोग दोनों स्तरों पर मजबूती है। रूस से उन्होंने आग्रह किया कि अपनी उन्नत तकनीक के जरिए प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में योगदान दे। मंत्री ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो केवल एक मेला नहीं, बल्कि राष्ट्र और राज्य के विकास को नए क्षितिज से जोड़ने का उपक्रम है। इससे निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

भारत-रूस रिश्तों के लिए मील का पत्थर

डायलॉग का शुभारंभ यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने किया। इस दौरान ‘Invest UP’ पर आधारित शॉर्ट मूवी भी प्रदर्शित की गई। रूस की प्रतिनिधि ज्लाटा अंटुशेवा ने कहा कि भविष्य में कारोबारी रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे। वहीं, उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने फार्मास्युटिकल, डिफेंस और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें: बरेली बवाल में बड़ा खुलासा: नाबालिगों को ढाल बनाकर उपद्रवियों ने किया पुलिस पर पथराव, फिर...

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर