लखनऊ : जब अचानक Palassio Mall के बहार चलने लगी गोलियां! दहशत,देखें वायरल वीडियो

Published : Dec 29, 2024, 12:08 PM IST
UP LucknowPalassio Mall firing video viral goliyon ki tadhataht sushant golf city

सार

लखनऊ के पलासियो मॉल के बाहर जन्मदिन मनाने गए युवकों और गार्ड के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मारपीट और गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शुक्रवार देर रात सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के पलासियो मॉल के बाहर अचानक गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। विवाद के बाद मॉल के बाहर हुई इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे जनता में दहशत फैल गई। सरेआम गोलियां चलने की घटना ने एक बार फिर यूपी में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पलासियो मॉल के बाहर क्या हुआ था?

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब कुछ लोग मॉल में बर्थडे मनाने पहुंचे। मॉल बंद होने की वजह से गार्ड ने इन युवकों को अंदर जाने से रोका, जिससे विवाद बढ़ गया। युवकों ने गार्ड और कर्मचारियों से मारपीट की और हवाई फायरिंग की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को जमीन पर गिराकर पीटा जा रहा था और साथ ही फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही थीं।

घटना के बाद आरोपी मॉल से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि मामले में जांच जारी है और कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यहाँ देखें वायरल वीडियो

 

यह भी पढ़ें :

"हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे!" ये क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर!

नए साल पर है अयोध्या का प्लान? शहर के सभी Hotel Booked! जानिए दर्शन की टाइमिंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक