लखनऊ : जब अचानक Palassio Mall के बहार चलने लगी गोलियां! दहशत,देखें वायरल वीडियो

लखनऊ के पलासियो मॉल के बाहर जन्मदिन मनाने गए युवकों और गार्ड के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मारपीट और गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शुक्रवार देर रात सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के पलासियो मॉल के बाहर अचानक गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। विवाद के बाद मॉल के बाहर हुई इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे जनता में दहशत फैल गई। सरेआम गोलियां चलने की घटना ने एक बार फिर यूपी में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पलासियो मॉल के बाहर क्या हुआ था?

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब कुछ लोग मॉल में बर्थडे मनाने पहुंचे। मॉल बंद होने की वजह से गार्ड ने इन युवकों को अंदर जाने से रोका, जिससे विवाद बढ़ गया। युवकों ने गार्ड और कर्मचारियों से मारपीट की और हवाई फायरिंग की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को जमीन पर गिराकर पीटा जा रहा था और साथ ही फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही थीं।

Latest Videos

घटना के बाद आरोपी मॉल से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि मामले में जांच जारी है और कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यहाँ देखें वायरल वीडियो

 

यह भी पढ़ें :

"हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे!" ये क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर!

नए साल पर है अयोध्या का प्लान? शहर के सभी Hotel Booked! जानिए दर्शन की टाइमिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव