Old Age Pension Scheme: अब बिना आवेदन मिलेगी पेंशन! जानें सरकार का नया आदेश क्या है

Published : Nov 17, 2025, 12:23 PM IST
up old age pension scheme update prayagraj

सार

योगी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन प्रक्रिया को सरल बनाते हुए पात्र बुजुर्गों को बिना आवेदन पेंशन देने का निर्णय लिया है। प्रयागराज में 1.63 लाख से अधिक बुजुर्गों को लाभ मिला है। जानें पूरी योजना, पात्रता और जिलेवार स्थिति की विस्तृत जानकारी।

सड़क के किनारे लगी पान की दुकान पर बैठे इंद्राणी और लाल मणि जैसे बुजुर्गों के चेहरे आज पहले से ज्यादा सुकून में हैं। बीते कई वर्षों से पेंशन लेने की औपचारिकताओं में उलझे ये चेहरे आज हल्के दिखाई देते हैं, क्योंकि योगी सरकार के एक फैसले ने उनकी जिंदगी का एक बड़ा बोझ हटाया है। अब पेंशन के लिए फॉर्म भरने, दफ्तरों के चक्कर लगाने या किसी कर्मचारी की राह देखने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने तय कर दिया है कि अब पात्र बुजुर्गों को पेंशन अपने आप मिलेगी। इस नई व्यवस्था ने बुजुर्गों के जीवन में सुविधा, सम्मान और राहत का नया अध्याय जोड़ दिया है।

पेंशन के लिए नहीं करना होगा आवेदन, बुजुर्गों को मिली बड़ी सहूलियत

उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना में बड़ा बदलाव करते हुए घोषणा की है कि अब पात्र वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन के लिए अलग से आवेदन नहीं करना पड़ेगा। पात्रता की पुष्टि के बाद स्वयं प्रणाली के माध्यम से पेंशन जारी कर दी जाएगी। इससे बुजुर्गों को दफ्तरों में बार-बार जाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: यह कैसी शादी? पति ने हर कमरे में लगाए कैमरे, पत्नी बोली-अब नहीं सह सकती

इंद्राणी और लाल मणि की ज़िंदगी में लौटी सहजता और राहत

फतेहपुर की 71 वर्षीय इंद्राणी गठिया की बीमारी से जूझते हुए हर महीने दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर थीं। पेंशन उनके लिए सहारा थी लेकिन प्रक्रिया थकाने वाली। योगी सरकार के नए आदेश ने उनकी यह चिंता दूर कर दी है। इसी तरह प्रयागराज के कोरांव निवासी 76 वर्षीय लाल मणि, जिनके कोई संतान नहीं है, पेंशन लेने के लिए कार्यालय पहुंचना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। नई प्रक्रिया ने उन्हें राहत दी है और अब उनकी पेंशन बिना किसी झंझट के मिलती रहेगी।

प्रयागराज में 1.63 लाख से अधिक बुजुर्गों को पेंशन का सीधा फायदा

प्रयागराज जिले में वृद्धावस्था पेंशन योजना लगातार विस्तार कर रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी किश्त में 1,63,968 बुजुर्गों को योजना का लाभ मिला है। पिछले वित्तीय वर्ष के बाद मृतक लाभार्थियों की स्क्रीनिंग और नए पात्रों के जोड़ने के बाद 4100 नाम सूची से हटाए गए। अप्रैल, मई और जून की किश्त एक साथ जारी की गई थी, जिसमें लगभग 1.63 लाख बुजुर्ग शामिल थे।

मंडल और राज्य स्तर पर भी तेजी से बढ़ रहा है पेंशन का दायरा

प्रयागराज मंडल में भी वृद्धावस्था पेंशन योजना का दायरा तेजी से बढ़ा है। इस वित्तीय वर्ष के प्रथम क्वार्टर में मंडल के 5,06,375 बुजुर्गों को पेंशन जारी की गई है। राज्य भर में यह संख्या और भी बड़ी है। पूरे उत्तर प्रदेश में पहले क्वार्टर में 67,50,000 बुजुर्गों को पेंशन जारी की गई, जो बताता है कि योजना कितनी व्यापक और प्रभावी ढंग से लागू हो रही है।

यह भी पढ़ें: गली से गुज़र रही थी 13 साल की बच्ची, तभी आदमी ने की ऐसी गंदी हरक़त... CCTV में कैद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू