मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर बेडरूम तक सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखने, मारपीट करने और पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामला जांच में है.
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक सामान्य दांपत्य जीवन की परतों को उठाकर भीतर छिपी कड़वी हकीकत को उजागर कर दिया है. प्यार से शुरू हुई कहानी कैसे शक, निगरानी और हिंसा के बोझ तले टूटने लगी—ये समझने के लिए शाहीन की शिकायत ही काफी है. निजी पलों में लगी कैमरों की आंखें, हर कदम पर रोक-टोक और पुराने रिश्तों का अचानक खुलासा, इन सबने मिलकर शाहीन को पुलिस की चौखट तक पहुंचने पर मजबूर कर दिया।
बेडरूम में भी कैमरे: शक की हदें पार
शाहीन ने आरोप लगाया कि उसका पति राजेश उस पर इतना शक करता था कि उसने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. सिर्फ मुख्य दरवाजे या बाहर तक ही नहीं, बल्कि बेडरूम तक में कैमरे लगाए गए थे. शाहीन का कहना है कि यह निगरानी उसकी निजी जिंदगी पर हमला था, जिसे वह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया ऊदा देवी की प्रतिमा का अनावरण, बोले- अन्याय बड़ा हो तो प्रतिरोध भी बड़ा होना चाहिए
कोलकाता में शुरू हुई मोहब्बत, शादी के बाद खुला दूसरा सच
शिकायत के अनुसार, शाहीन और राजेश का रिश्ता तीन वर्ष पहले कोलकाता में काम के दौरान शुरू हुआ था. शाहीन वहां बार गर्ल के रूप में काम करती थी और इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए. लंबा रिश्ता चलने के बाद दोनों ने शादी की और एक बच्चा भी हुआ. लेकिन शाहीन का दावा है कि विवाह के बाद उसे पता चला कि राजेश पहले से शादीशुदा है और उसके पिछले विवाह से भी बच्चे हैं. यह बड़ा सच उससे छिपा लिया गया था।
हर कदम पर रोक-टोक, आए दिन मारपीट का आरोप
शाहीन का कहना है कि शादी के बाद राजेश का शक बढ़ने लगा. वह उसकी हर गतिविधि पर नजर रखता था, बाहर जाने पर सवाल उठाता था और अक्सर मारपीट भी करता था. शाहीन के मुताबिक, घर की दीवारों पर लगे कैमरे उसके लिए एक ऐसा जाल बन गए थे जिसमें उसका हर पल कैद हो गया था।
‘घर मेरा, लेकिन निकालने की धमकी उसकी’: पीड़िता का दर्द
पीड़िता ने बताया कि जिस घर में वे रह रहे हैं, वह उसके नाम पर है. बावजूद इसके, राजेश उसे बार-बार घर से निकाल देने की धमकी देता था. शाहीन ने पुलिस को बताया कि लगातार तनाव, हिंसा और निजी स्वतंत्रता पर नियंत्रण ने उसकी जिंदगी को असहनीय बना दिया था।
थाने तक पहुंची गुहार: पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी. साथ ही पीड़िता की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 300 फीट नीचे जिंदगी और मौत की जंग: सोनभद्र हादसे ने खोली सुरक्षा की पोल? रातभर चला रेस्क्यू
