मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र में 13 साल की स्कूली बच्ची से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोपी इब्राहिम की हरकत सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर दी हैं.
मुरादाबाद से आई यह घटना हमें एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमारी बेटियां आज भी सड़कों और गलियों में सुरक्षित हैं? घर लौटती एक 13 साल की स्कूली बच्ची पर अचानक हुई इस घटना ने न सिर्फ इलाके को दहला दिया, बल्कि समाज की उस सच्चाई को भी सामने ला दिया है जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. मासूम बच्ची की हिम्मत और आरोपी की हैवानियत दोनों ही सीसीटीवी की आंखों में कैद हो गईं, और यही फुटेज अब इंसाफ की मांग बनकर सामने है।
गली में अकेली देख बच्ची को दबोचने की कोशिश
मामला मुरादाबाद के मुगलपुरा इलाके का है, जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची स्कूल से घर लौट रही थी. तभी एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति, जिसका नाम इब्राहिम बताया जा रहा है, साइकिल से आया और सुनसान गली का फायदा उठाते हुए बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा. आरोप है कि उसने बच्ची को दीवार से दबोचने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: 300 फीट नीचे जिंदगी और मौत की जंग: सोनभद्र हादसे ने खोली सुरक्षा की पोल? रातभर चला रेस्क्यू
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में साफ दिखता है कि बच्ची सीधे आ रही है और दूसरी ओर से इब्राहिम साइकिल लेकर पहुंचता है. गली खाली देख वह अचानक बच्ची पर झपटता है. बच्ची उसके चंगुल से छूटने की कोशिश करती है और उसे धक्का देकर मारने की कोशिश भी करती नजर आती है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में भारी आक्रोश है. लोगों ने इब्राहिम की तुरंत गिरफ्तारी और कड़े से कड़ा कदम उठाए जाने की मांग की है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं।
पुलिस ने दर्ज किया केस, क्या कहा एसपी सिटी ने
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी इब्राहीम के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यह कैसी शादी? पति ने हर कमरे में लगाए कैमरे, पत्नी बोली-अब नहीं सह सकती
