संभल में मिला रहस्यमयी राधा-कृष्ण मंदिर, 40 साल से था बंद! जानिए क्यों ?

Published : Dec 17, 2024, 05:10 PM IST
up sambhal sarayatareen radha krishna temple reopened saini samaj history administration action

सार

उत्तर प्रदेश के संभल में एक और प्राचीन मंदिर मिला है। सरायतरीन इलाके में स्थित इस राधा-कृष्ण मंदिर का ताला बंद था, जिसके बाद प्रशासन ने उसे खुलवाया और सफाई करवाई।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्राचीन शिव मंदिर मिलने का बाद अब एक और राधा-कृष्णा मंदिर मिला है। यह मंदिर जिले के सरायतरीन इलाके में है। राधा-कृष्ण मंदिर का ताला बंद मिलने की खबर ने प्रशासन को हरकत में ला दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और तुरंत मंदिर का ताला खुलवाया। इसके बाद मंदिर की सफाई शुरू कराई गई।

सैनी समाज ने बनवाया था राधा कृष्णा का यह मंदिर

यह ऐतिहासिक मंदिर राधा-कृष्ण और हनुमान जी की मूर्तियों से सुशोभित है। इसका निर्माण 1982 में सैनी समाज के लोगों ने कराया था। यह मंदिर बुद्ध सेन सैनी द्वारा दान की गई जमीन पर बनाया गया था। कल्लू राम सैनी, जिनके पास मंदिर की चाबी थी, ने बताया कि पहले इस इलाके में 150-200 सैनी समाज के घर थे। लेकिन समय के साथ लोग पलायन कर गए और मंदिर का रखरखाव बंद हो गया।

कल्लू राम सैनी ने बताया कि जब तक सैनी समाज के लोग यहां बसे थे, मंदिर में रोजाना पूजा होती थी। लेकिन पलायन के बाद मंदिर बंद कर दिया गया और केवल होली-दिवाली जैसे त्योहारों पर पूजा-अर्चना होती थी। हालांकि, उन्होंने किसी भी तरह के भय या दबाव से इनकार किया और कहा कि देखभाल के अभाव में मंदिर को बंद किया गया था।

प्रशासन की सफाई और कार्रवाई

पुलिस और प्रशासन ने मंदिर को दोबारा खोलने के बाद साफ-सफाई शुरू करवाई। अधिकारियों ने पुष्टि की कि मंदिर चालू स्थिति में है और लोग समय-समय पर आते रहे हैं। पलायन की खबरों को भी अफवाह बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग नई बस्ती में रहने चले गए हैं।

यह भी पढ़े : 

लखनऊ : काकोरी में बाघ का खौफ, दहाड़ से कांप रहे लोग!

प्रियंका के 'फिलिस्तीन' बैग पर CM योगी का तीखा वार! कहा, हम इजराइल भेज रहे हैं!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप