संभल में मिला रहस्यमयी राधा-कृष्ण मंदिर, 40 साल से था बंद! जानिए क्यों ?

उत्तर प्रदेश के संभल में एक और प्राचीन मंदिर मिला है। सरायतरीन इलाके में स्थित इस राधा-कृष्ण मंदिर का ताला बंद था, जिसके बाद प्रशासन ने उसे खुलवाया और सफाई करवाई।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्राचीन शिव मंदिर मिलने का बाद अब एक और राधा-कृष्णा मंदिर मिला है। यह मंदिर जिले के सरायतरीन इलाके में है। राधा-कृष्ण मंदिर का ताला बंद मिलने की खबर ने प्रशासन को हरकत में ला दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और तुरंत मंदिर का ताला खुलवाया। इसके बाद मंदिर की सफाई शुरू कराई गई।

सैनी समाज ने बनवाया था राधा कृष्णा का यह मंदिर

यह ऐतिहासिक मंदिर राधा-कृष्ण और हनुमान जी की मूर्तियों से सुशोभित है। इसका निर्माण 1982 में सैनी समाज के लोगों ने कराया था। यह मंदिर बुद्ध सेन सैनी द्वारा दान की गई जमीन पर बनाया गया था। कल्लू राम सैनी, जिनके पास मंदिर की चाबी थी, ने बताया कि पहले इस इलाके में 150-200 सैनी समाज के घर थे। लेकिन समय के साथ लोग पलायन कर गए और मंदिर का रखरखाव बंद हो गया।

Latest Videos

कल्लू राम सैनी ने बताया कि जब तक सैनी समाज के लोग यहां बसे थे, मंदिर में रोजाना पूजा होती थी। लेकिन पलायन के बाद मंदिर बंद कर दिया गया और केवल होली-दिवाली जैसे त्योहारों पर पूजा-अर्चना होती थी। हालांकि, उन्होंने किसी भी तरह के भय या दबाव से इनकार किया और कहा कि देखभाल के अभाव में मंदिर को बंद किया गया था।

प्रशासन की सफाई और कार्रवाई

पुलिस और प्रशासन ने मंदिर को दोबारा खोलने के बाद साफ-सफाई शुरू करवाई। अधिकारियों ने पुष्टि की कि मंदिर चालू स्थिति में है और लोग समय-समय पर आते रहे हैं। पलायन की खबरों को भी अफवाह बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग नई बस्ती में रहने चले गए हैं।

यह भी पढ़े : 

लखनऊ : काकोरी में बाघ का खौफ, दहाड़ से कांप रहे लोग!

प्रियंका के 'फिलिस्तीन' बैग पर CM योगी का तीखा वार! कहा, हम इजराइल भेज रहे हैं!

Share this article
click me!

Latest Videos

Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
LIVE: CM अतिशी ने AAP के लिए पदयात्रा की, और इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर जनता से संवाद किया
'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव । Atul Subhash Case
Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? कब है सोमवती अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
PM Modi की पोस्ट पर बांग्लादेश को क्यों लगी मिर्ची? जवाब में भी दिखी तल्खी । India Bangladesh