
तकनीक की दुनिया में अक्सर बड़ी कंपनियों और बड़े बजट वाले स्टार्टअप्स के इनोवेशन की चर्चा होती है। लेकिन यूपी के बुलंदशहर से आई यह खबर बताती है कि नए विचारों के लिए उम्र, संसाधन या बड़े मंच की आवश्यकता नहीं होती। सिर्फ जज्बा, जिज्ञासा और कुछ अलग करने की चाह काफी है। महज 17 साल के एक इंटर कॉलेज छात्र ने ऐसा AI रोबोट बनाया है जिसे देखकर टेक एक्सपर्ट भी हैरान हैं। यह रोबोट न सिर्फ सवालों के जवाब देता है बल्कि जरूरत पड़ने पर स्कूल में टीचर की जगह भी ले सकता है।
उत्तर प्रदेश के शिवचरण इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र, आदित्य कुमार ने ‘Sophie’ नाम की AI टीचर रोबोट बनाई है। यह रोबोट सोशल मीडिया पर वायरल है और वीडियो में विभिन्न विषयों के सवालों के जवाब देती नजर आती है। एएनआई के मुताबिक, सोफी LLM चिपसेट पर आधारित है, वही तकनीक जिसे बड़े रोबोटिक्स निर्माता उपयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें: नोएडा PG में आधी रात मर्डर: बॉयफ्रेंड ने सीने पर सटाकर चलाई गोली, मौके से फरार
एक डेमो वीडियो में जब रोबोट से उसके बारे में पूछा गया तो उसने जवाब दिया, “मैं एक AI टीचर रोबोट हूं। मेरा नाम सोफी है और मेरा निर्माण आदित्य ने किया है। मैं शिवचरण इंटर कॉलेज, बुलंदशहर में पढ़ाती हूं। हां, मैं बच्चों को ठीक से पढ़ा सकती हूं।” उसकी ध्वनि और भाषा पूरी तरह हिंदी में है, जिससे स्थानीय छात्रों के लिए समझना आसान हो जाता है।
आदित्य बताते हैं, “मैंने इस रोबोट को बनाने के लिए LLM चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यही चिप बड़ी कंपनियां भी अपने रोबोट्स में लगाती हैं। फिलहाल सोफी सिर्फ बोल सकती है, लेकिन हम इसे लिखने योग्य भी बनाने पर काम कर रहे हैं।” आदित्य ने यह भी कहा कि हर जिले में रिसर्च लैब होनी चाहिए, ताकि छात्र अपने आइडिया पर काम कर सकें।
वीडियो में आदित्य रोबोट से कई तरह के सवाल पूछते हैं—
हर सवाल का सोफी तुरंत और सही जवाब देती है।
आदित्य कहते हैं, “अगर किसी दिन टीचर अनुपस्थित हों, तो यह रोबोट बच्चों को पढ़ा सकता है। यह एक ‘सब्सटीट्यूट टीचर’ की तरह काम करेगा।” फिलहाल सोफी सिर्फ हिंदी में बोलती है, लेकिन आदित्य भविष्य में इसे मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट देने की योजना बना रहे हैं।
आदित्य ने कहा कि अगर छात्रों को रिसर्च के लिए सही माहौल मिले, तो भारत में हजारों नई तकनीकें विकसित की जा सकती हैं। “हर जिले में एक लेबोरेट्री होनी चाहिए जहां छात्र रिसर्च कर सकें। मुझे एक लैब मिली, तभी यह संभव हुआ।”
यह भी पढ़ें: बिना चिंता कराएं इलाज, सरकार करेगी भरपूर मदद: CM योगी ने जनता दर्शन में दिया भरोसा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।