गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का भरोसा दिया। CM ने कहा कि बिना चिंता इलाज कराएं, सरकार पूरा खर्च वहन करेगी। अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।

सुबह की हल्की ठंड और मंदिर परिसर में फैली शांत हवा के बीच गोरखनाथ मंदिर का महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन आज फिर मानवता की सबसे बड़ी कसौटी का गवाह बना। शनिवार की सुबह जनता दर्शन में बैठे लोग उम्मीद की डोर थामे हुए थे कि शायद आज उनकी पीड़ा का समाधान मिल जाए। और जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभागार में पहुंचे, तो हर चेहरे पर यह भरोसा और गहरा गया कि उनकी तकलीफें अनसुनी नहीं जाएंगी।

गंभीर बीमारियों के इलाज को लेकर CM का बड़ा आश्वासन

जनता दर्शन में सबसे ज्यादा आवेदन उन लोगों के थे जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे अपने या परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता चाहते थे। मुख्यमंत्री योगी ने सभी को एक ही बात दोहराई- उच्चीकृत अस्पतालों में बिना किसी भय के इलाज कराएं, सरकार इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी।

उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश दिया कि जिन मरीजों को आर्थिक मदद की आवश्यकता है, उनके उपचार से जुड़े इस्टीमेट की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर शासन को भेजा जाए। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से हर जरूरतमंद को पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: नोएडा PG में आधी रात मर्डर: बॉयफ्रेंड ने सीने पर सटाकर चलाई गोली, मौके से फरार

200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं, हर शिकायत पर तत्परता का भरोसा

शुक्रवार देर रात गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह जनता दर्शन में लगभग 200 नागरिकों से मुलाकात की।मंदिर परिसर में लगाए गए कुर्सियों पर बैठे लोग एक-एक करके CM तक पहुंचे, अपनी बातें कहीं और उनसे राहत की उम्मीद लिए बाहर निकले।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रार्थना पत्र मौके पर मौजूद अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि: हर समस्या का समाधान होगा, किसी को घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।

अधिकारियों को कड़े निर्देश: संवेदनशीलता, तत्परता और समाधान की गारंटी

सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से सुने और उनका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक निस्तारण करे।

उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए:

  • जमीन कब्जा या दबंगई की किसी भी शिकायत पर तुरंत कड़ी कार्रवाई हो
  • पारिवारिक विवादों को दोनों पक्षों से संवाद कर प्राथमिकता से सुलझाया जाए
  • शासन की योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को तत्काल लाभ दिलाया जाए
  • किसी भी जरूरतमंद को इलाज के लिए धन की कमी न होने दी जाए

महिलाओं ने बढ़कर रखी अपनी समस्याएं, CM ने दिया भरोसा

हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। एक बेटी अपनी मां के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांग रही थी। मुख्यमंत्री ने उसकी ओर देखते हुए कहा - चिंता मत करो, इलाज कराओ, पैसे की व्यवस्था सरकार करेगी। उनकी यह बात कई और चेहरों पर राहत ले आई।

जनता दर्शन: उम्मीद और समाधान का मंच

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन सिर्फ शिकायतें सुनने का मंच नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान है जहां हर व्यक्ति बिना किसी भय के अपनी बात रख सकता है। शनिवार का यह सत्र फिर साबित कर गया कि सरकार का दरवाजा आम नागरिकों के लिए हमेशा खुला है, और इलाज जैसे संवेदनशील मामलों में आर्थिक मदद प्राथमिकता पर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: 'साहब, मेरी बीवी रात में कहीं चली जाती है', SSP के सामने लाचार पति का अजीब मामला