
धूप की हल्की तपिश ने पिछले कुछ दिनों में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत जरूर दी थी, लेकिन उत्तर भारत का मौसम जितना बदलता है, उतना चौंकाता भी है। राहत का यह छोटा सा पड़ाव अब ख़त्म होने वाला है। पहाड़ों की ओर से चलने वाली ठंडी और सूखी हवाएं एक बार फिर मैदानों का रुख कर चुकी हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में तापमान गिरने का सिलसिला शुरू होने वाला है और सर्दी दोबारा करवट लेगी।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी-पश्चिमी हवाएं दोबारा सक्रिय हो चुकी हैं। इसके चलते पूरे प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट देखी जाएगी। अगले 4 से 5 दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है। दिन में हल्की धूप जरूर रहेगी लेकिन हवा की ठंडक पहले से ज्यादा महसूस होगी।
यह भी पढ़ें: CM योगी के शासन में टेक्नोलॉजी हब बनता UP, इलेक्ट्रॉनिक्स और डाटा सेंटर निवेश में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, कोहरे की परत भी गहराती जाएगी। सुबह के समय कई जिलों में हल्का, मध्यम या घना कोहरा छा सकता है।
22 दिसंबर की सुबह यूपी के कई जिलों में कोहरे ने लोगों की रफ्तार रोक दी।
घना कोहरा (50 से 100 मीटर विजिबिलिटी)
मध्यम कोहरा
हल्का कोहरा
यह भी पढ़ें: Amayra Death Case: CBSE ने बताया ‘गंभीर लापरवाही’, फिर भी शिक्षा विभाग खामोश क्यों?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।