अब SDM ज्योति मौर्य ने खोली पति आलोक की कई पोल, मान लिया कि उनका अफेयर है, पर कई राज़ भी बताए

Published : Jul 13, 2023, 08:12 AM ISTUpdated : Jul 13, 2023, 08:13 AM IST
Uttar Pradesh SDM Jyoti Maurya

सार

यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य ने अपने ऊपर लग लांछन को लेकर सफाई दी है। साथ ही पति आलोक मौर्य पर निशाना भी साधा है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ज्योति मौर्य ने तल्ख लहजे में कहा कि अगर वो इतनी बुरी हैं, तो वो मेरे साथ क्यों रहना चाहता है? 

लखनऊ. अपने पति से विवाद के चलते देशभर के मीडिया-सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बनीं यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य ने अपने ऊपर लग लांछन को लेकर सफाई दी है। साथ ही पति आलोक मौर्य पर निशाना भी साधा है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ज्योति मौर्य ने तल्ख लहजे में कहा कि अगर वो इतनी बुरी हैं, तो वो मेरे साथ क्यों रहना चाहता है? इस बीच DG होमगार्ड बीके मौर्य ने होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड करने और आलोक मौर्य की हत्या की साजिश वाले ऑडियो की जांच कराने FIR दर्ज करने की सिफारिश की है।

यूपी की SDM ज्योति मौर्य विवाद-इंटरव्यू में पति आलोक को लेकर कही बड़ी बात

अपने पति आलोक मौर्य के बीच छिड़े 'गृहयुद्ध' के बीच ज्योति मौर्य ने दैनिकभास्कर को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनके पति सिर्फ सफाईकर्मी हैं। वे 50 लाख रुपए, फॉर्च्यूनर कार और प्रयागराज वाले घर मांग रहे हैं। ज्योति मौर्य ने कहा कि आलोक और उनका परिवार पैसों और सुख-सुविधाओं के लिए उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहा है।

ज्योति मौर्य ने कहा कि आलोक ने उनके वॉट्सऐप को 10 महीने हैक करके रखा था। इसके तहत आईटी एक्ट की तहत मामला दर्ज कराया हुआ है। इसकी शिकायत प्रयागराज के धूमनगंज थाने में कराई थी। ज्योति मौर्य न कहा कि उनकी बहुत सारी प्राइवेट तस्वीरें और विभाग की गोपनीय चीजें आलोक के पास हैं। अगर उसके खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया, तो वो और गोपनीय चीजें वायरल करेगा।

ज्योति मौर्य फैमिली विवाद: जिला कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर बड़ा खुलासा

आलोक मौर्य द्वारा होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से अपनी पत्नी के लव रिलेशन का आरोप लगाने के बाद डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में ज्योति मौर्य ने आखिरकार स्वीकार किया कि उनका मनीष से रिश्ता है। ज्योति मौर्य ने कहा कि अगर वो मनीष दुबे के साथ खुश हैं और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं, तो इसकी क्या बुराई है? ज्योति ने पूछा कि अगर आलोक की नजर में वे इतनी बुरी हैं, तो फिर साथ रहने की जिद क्यों?

ज्योति ने बताया कि उनके तलाक का मामला प्रयागराज में फैमिली कोर्ट में चल रहा है। 11 जुलाई को उनका केस रखा गया था। हालांकि तब लीव नहीं मिलने से वे कोर्ट नहीं जा सकीं। अब अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी। ज्योति ने साफ कहा कि वो आलोक के साथ रहना नहीं चाहती हैं। इसलिए डिवोर्स लेना चाहती हैं।

ज्योति मौर्य ने अपने ऊपर लगे करप्शन पर दी सफाई

आलोक मौर्य ने पिछले दिनों एक डायरी मीडिया को दिखाई थी, जिसमें कथित तौर पर ज्योति मौर्य की रिश्वत का जिक्र था। इस पर ज्योति मौर्य ने कहा कि डायरी आलोक के पास है, उन्होंने उसमें क्या कांट-छांट की है, ये वो ही जानें। मामले की जांच चल रही है, उचित फोरम में पूछे जाने पर वे जवाब देंगी।

ज्योति मौर्य ने यह भी कहा कि आलोक ने जो शादी कार्ड छपवाया था, उसमें खुद को ग्राम विकास अधिकारी बताया था, जबकि वो सफाईकर्मी हैं। यह बात कुछ साल बाद पता चली। हालांकि ज्योति ने कहा कि उन्हें आलोक के सफाईकर्मी होने से दिक्कत नहीं थी, वे आए दिन पैसे और लग्जरी लाइफ की डिमांड करते थे, परेशानी यह थी।

यह भी पढ़ें

SDM ज्योति मौर्य के साइड इफेक्ट: कोरबा में भी भड़का एक पति-'मैंने उसे टीचर बनाया, अब धोखा दे गई, नौकरी से बर्खास्त करो'

कौन है SDM ज्योति मौर्य जैसी दिखने वाली ये महिला, जिसने घर में और आग लगा दी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ