सार

यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच छिड़े 'गृहयुद्ध' में रोज नए-नए तमाशे हो रहे हैं। पढ़िए 'पति-पत्नी और वो' के चलते छिड़ी इस लड़ाई में क्या चल रहा है?

लखनऊ. यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच छिड़े 'गृहयुद्ध' में रोज नए-नए तमाशे हो रहे हैं। आलोक मौर्य द्वारा होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से अपनी पत्नी के लव रिलेशन का आरोप लगाने के बाद डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने जांच के आदेश दिए थे। पढ़िए 'पति-पत्नी और वो' के चलते छिड़ी इस लड़ाई में क्या चल रहा है?

SDM ज्योति मौर्य विवाद और वायरल वीडियो का सच क्या है?

SDM ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच चल रहे विवाद में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने पति के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। वीडियो ज्योति मौर्य का बताकर वायरल किया गया, जबकि इसकी सच्चाई कुछ और निकलकर सामने आई है। (तस्वीर लेफ्ट-वायरल वीडियो में दिख रही महिला, राइट-ज्योति मौर्य )

वीडियो में दिख रही महिला को ज्योति मौर्य बताकर प्रचारित किया गया, लेकिन इसमें कई संदेह हैं। दोनों महिलाएं अलग-अलग हैं। वीडियो में दिख रही महिला अपने पति के पिता को सफाई कर्मचारी बता रही है, जबकि अलोक के पिता रिटायर्ड टीचर हैं। यही नहीं, महिला ने अपने पिता का जमींदार बताया है, जबकि ज्योति के पिता आटा चक्की चलाते हैं। आलोक मौर्य भी इस वीडियो फेक बता चुके हैं।

अब पढ़िए यूपी की SDM ज्योति मौर्य के विवाद से जुड़ीं 10 बड़ी बातें

1. ज्योति मौर्य ने शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति डॉ. देवेश चतुर्वेदी से मुलाकात करके अपने मामले में सफाई पेश की थी। ज्योति PCS बनने के बाद कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और लखनऊ में तैनात रही हैं।

2. ज्योति मौर्य इस समय बरेली के शुगर मिल में जीएम पद पर तैनात हैं। वाराणसी की रहने वालीं ज्योति ने 2010 में पंचायती राज विभाग में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी आलोक से शादी की थी। 2015 में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था।

3. ज्योति मौर्य ने प्रयागराज के धूमगंज थाने में पति आलोक मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें पति और ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

4. जबकि आलोक ने ज्योति पर आरोप लगाया है कि उनका होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है, इसलिए वो उन्हें तलाक देना चाहती हैं।

5. आलोक का आरोप है कि 2020 में वह होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और फिर दूर होती चली गईं।

6. आलोक का आरोप है कि ज्योति और मनीष दुबे मिलकर उसकी हत्या करा सकते हैं। आलोक ने ज्योति के भाई से भी अपनी जान को खतरा बताया है।

7. ज्योति के पिता ने मीडिया के सामने शादी का कार्ड पेश करते हुए आलोक और उसके परिवार पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है। हालांकि आलोक इस शादी कार्ड को फर्जी बता चुके हैं। उनका तर्क है कि ज्योति के नाम के आगे अध्यापिका लिखा है, जबकि शादी के समय वो पढ़ रहीं थी।

8. एक मीडिया हाउस का दावा है कि उसने मनीष दुबे का हिडन कैमरे से एक बयान रिकॉर्ड किया, जिसमें वो कह रहे हैं कि अलोक अपनी पत्नी ज्योति को पढ़ाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होगा कि UPSC में कितने पेपर होते हैं।

9. हिडन कैमरे में मनीष दुबे कहते सुन गए कि वे एक साफ्टवेयर इंजीनियर थे। प्राइवेट सेक्टर में थे। यहां आकर फंस गया।

10. वहीं, कहा जा रहा है कि कमांडेंट मनीष दुबे के पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर के चर्चे सामने आते रहे हैं। इस मामले की जांच डीजी होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को सौंपी है।

यह भी पढ़ें

कौन है ये अफसर पत्नी, जिसके आगे पति फूट-फूटकर रो पड़ा?

SDM ज्योति मौर्य के पुलिस अफसर मनीष दुबे से 'रिश्ते' की बात पति आलोक ने रो-रोकर सबको सुना डाली, जानिए स्टोरी में नया ट्विस्ट