सार

यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच छिड़े 'गृहयुद्ध' का कई परिवारों पर असर दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक मजदूर पति भी आलोक मौर्य की तर्ज पर खुद को कथिततौर पर 'पत्नी पीड़ित' बताते हुए मीडिया के सामने आया है। 

कोरबा. यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच छिड़े 'गृहयुद्ध' का कई परिवारों पर असर दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक मजदूर पति भी आलोक मौर्य की तर्ज पर खुद को कथिततौर पर 'पत्नी पीड़ित' बताते हुए मीडिया के सामने आया है। उसने 11 जुलाई को एजुकेशन आफिसर को एक ज्ञापन देकर अपनी पत्नी को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है।

एसडीएम ज्योति मौर्य फैमिली विवाद और छत्तीसगढ़ के कोरबा का कथित पत्नी पीड़ित पति

कोरबा जिले के बालको क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले मजदूर शांति कुमार कश्यप ने 11 जुलाई को एजुकेशन आफिसर को सौंपे ज्ञापन में अपनी पत्नी पर आलोक मौर्य की तर्ज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शांति कुमार ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर टीचर बनाया। लेकिन सरकारी नौकरी लगते ही उसकी पत्नी में अहंकार आ गया। वो किसी और के साथ रहने लगी।

ज्योति मौर्य फैमिली विवाद का असर और छत्तीसगढ़ का केस

शांति कुमार कश्यप ने बताया कि उसकी शादी 6 मई 2011 को कोरबा जिले के एक गांव में हुई। उस समय पत्नी हाउस वाइफ थी। इस समय उसके यहां 2 बेटियों का जन्म हुआ। पति का कहना है कि उसने मजदूरी करके पत्नी को टीचर बनाने में मदद की। लेकिन नौकरी लगते ही उसने छोड़ दिया।

शांति कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी 10 जुलाई 2021 से साथ नहीं रहती है, जबकि अभी तलाक नहीं हुआ है। शांति कुमार ने दु:खी होकर कहा कि उन्होंने पत्नी को अपनी मेहनत-मजदूरी से इस काबिल बनाया। लेकिन अब वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाए। शांति कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी का अपने प्रेमी के साथ एक बच्चा भी है। पति का कहना है कि परिवार परामर्श केंद्र में एक बार दोनों की काउंसलिंग हुई थी, वहां भी पत्नी ने झूठ बोला था।

यह भी पढ़ें

कौन है SDM ज्योति मौर्य जैसी दिखने वाली ये महिला, जिसने घर में और आग लगा दी

कौन है ये अफसर पत्नी, जिसके आगे पति फूट-फूटकर रो पड़ा?