UP Weather Report: उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में बाढ़, बरेली में पुल बहा, 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग(IMD) ने 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 17 सितंबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा। प्रदेश में 10 जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ की चपेट में हैं। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग(IMD) ने 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 17 सितंबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा। प्रदेश में 10 जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ की चपेट में हैं। यहां रेस्क्यू के लिए NDRF और SDRF की कई टीमों को तैनात किया गया है। यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार है।

बरेली वेदर रिपोर्ट, बारिश से बदायूं पुल बहा

Latest Videos

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से बरेली और आसपास बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। रामगंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने से नदी उफान पर है। फरीदपुर क्षेत्र में पुल टूटने से रास्ता बंद हो गया है। प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों को चेतावनी जारी कर नदी से दूर रहने को कहा है।

बरेली में बैराज से रामगंगा नदी में 1.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने जाने से नदी उफन पड़ी है। बाढ़ खंड के एक्सईएन राजेंद्र कुमार के मुताबिक, बरेली में चार दिन में 91 मिमी, मुरादाबाद में 225 मिमी बारिश हुई है।

रामगंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटीय क्षेत्रों-बहेड़ी, मीरगंज, सदर, आंवला और फरीदपुर में अलर्ट जारी है।

लखनऊ में आज का मौसम

लखनऊ के मौसम विभाग के अनुसार, 15 सितंबर तक बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। प्रदेश के 22 जिलों जैसे-जिनमें राजधानी लखनऊ समेत बरेली, कानपुर, शाहजहांपुर, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद,फिरोजाबाद, बाराबंकी, हाथरस, रामपुर, कन्नौज, संभल, बिजनौर और मुरादाबाद आदि में भारी बारिश हुई है।

यूपी में आज का तापमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक, यूपी में 13 सितंबर को कुछ जगहों पर बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों मं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यूपी में मानसून और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है। सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीर नगर बस्ती, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बरेली में बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें

Monsoon in India: उत्तराखंड के बाद UP में रिकॉर्ड बारिश, मप्र, बिहार-झारखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट

कानपुर मर्केंटाइल मार्केट में आग: जान बचाने कूदे मजदूरों के हाथ-पैर टूटे, 250 को बचाया, कहीं ये साजिश तो नहीं?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result