उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग(IMD) ने 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 17 सितंबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा। प्रदेश में 10 जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ की चपेट में हैं।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग(IMD) ने 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 17 सितंबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा। प्रदेश में 10 जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ की चपेट में हैं। यहां रेस्क्यू के लिए NDRF और SDRF की कई टीमों को तैनात किया गया है। यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार है।
बरेली वेदर रिपोर्ट, बारिश से बदायूं पुल बहा
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से बरेली और आसपास बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। रामगंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने से नदी उफान पर है। फरीदपुर क्षेत्र में पुल टूटने से रास्ता बंद हो गया है। प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों को चेतावनी जारी कर नदी से दूर रहने को कहा है।
बरेली में बैराज से रामगंगा नदी में 1.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने जाने से नदी उफन पड़ी है। बाढ़ खंड के एक्सईएन राजेंद्र कुमार के मुताबिक, बरेली में चार दिन में 91 मिमी, मुरादाबाद में 225 मिमी बारिश हुई है।
रामगंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटीय क्षेत्रों-बहेड़ी, मीरगंज, सदर, आंवला और फरीदपुर में अलर्ट जारी है।
लखनऊ में आज का मौसम
लखनऊ के मौसम विभाग के अनुसार, 15 सितंबर तक बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। प्रदेश के 22 जिलों जैसे-जिनमें राजधानी लखनऊ समेत बरेली, कानपुर, शाहजहांपुर, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद,फिरोजाबाद, बाराबंकी, हाथरस, रामपुर, कन्नौज, संभल, बिजनौर और मुरादाबाद आदि में भारी बारिश हुई है।
यूपी में आज का तापमान
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक, यूपी में 13 सितंबर को कुछ जगहों पर बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों मं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यूपी में मानसून और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है। सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीर नगर बस्ती, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बरेली में बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें