यूपी के कई जनपदों में वैलेंटाइन डे के दिन बजरंग दल का कहर देखने को मिला। इसी कड़ी में कासगंज में छात्रा से मिलने पहुंचे एक युवक को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जेल पहुंचा दिया।
मुरादाबाद: वैलेंटाइन डे के मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्बल पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने पार्क में मौजूद युवक-युवतियों को पकड़ लिया। इस बीच युवतियां जिन युवकों के साथ वहां पर पहुंची थी उन्हें अपना भाई बताने लगीं। मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़कर राखी बंधवा दी।
वैलेंटाइन डे पर जेल पहुंचा मुस्लिम युवक
मामले की जानकारी मिलने के साथ ही मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रोहन सक्सेना के नेतृत्व में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला। वहीं दूसरी ओर कासगंज जिले में फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद मुस्लिम युवक वैलेंटाइन डे के दिन हवालात पहुंच गया। बजरगंदल के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा को स्कूल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालीहर नाहित दक्षिण दीनाजपुर के रहने वाले युवक इमरान करीम की जान-पहचान शहर की एक छात्रा से दो साल पहले हुई थी। फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली और मुलाकात का दौर शुरू हो गया। युवक गुडगांव में ही रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वैलेंटाइन डे पर वह प्यार का इजहार करने के लिए कासगंज आया था।
फोन और कागजात की चेकिंग के बाद पुलिस से की शिकायत
युवक ने प्रभु पार्क पहुंचकर छात्रा को एक दुपट्टा भी उपहार में दिया। दोनों बातचीत कर रहे थे कि इसी बीच बजरंगदल के कार्यकर्ता वहां पर आ गए। शक के आधार पर जब पूछताछ शुरू हुई तो युवक गैर समुदाय का निकला। उसका आधार कार्ड और मोबाइल फोन भी चेक किया गया। इसके बाद युवक का वास्तिवक नाम पता लगा। उसके मोबाइल से अन्य लड़कियों के फोटोज भी बरामद हुए। मामले को लेकर बजरंगदल में पुलिस को सूचना दी और उसे पुलिस स्टेशन भिजवा दिया। इसके बाद छात्रा के स्कूल में शिकायत कर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया। कासगंज के अलावा कई अन्य जनपदों में भी बजरंग दल ने पार्क आदि जगहों पर अभियान चलाया।
वतन वापसी के लिए गुहार लगा रहे तजाकिस्तान में फंसे गोरखपुर के 28 लोग, भारत के 200 लोग बने बंधक