
वाराणसी की धरती पर इन दिनों एक ऐसा इंजीनियरिंग चमत्कार आकार ले रहा है, जिसे देखकर आने वाले सालों में लोग इसे देश के सबसे साहसिक निर्माण कार्यों में गिनेंगे। पहली बार कोई ऐसा रनवे बनेगा जिसके नीचे से सड़क गुजरेगी और ऊपर से विमान उड़ान भरेंगे। यह बदलाव सिर्फ वाराणसी ही नहीं, पूरे पूर्वांचल की कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देगा।
वाराणसी में लखनऊ नेशनल हाइवे पर छह लेन की टनल का निर्माण आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है। सबसे पहले बेस लेवल तैयार करने के लिए बड़े पैमाने पर खुदाई की जा रही है। यह टनल एयरपोर्ट के पास बाबतपुर चौराहे से बसनी की ओर बनाई जा रही है। बड़ी बात यह है कि टनल का निर्माण पूरा होने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट का रनवे इसी टनल के ऊपर से गुजरेगा। यानी नीचे वाहनों की आवाजाही होगी और ऊपर विमान रनवे पर दौड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो फेज-2 में बड़ा बदलाव! चारबाग, मेडिकल कॉलेज और चौक स्टेशन होंगे शिफ्ट
टनल में यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं शामिल की जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं:
इसके चलते मानसून या भारी बारिश में भी टनल सुरक्षित और चालू रहेगी।
एयरपोर्ट विस्तार योजना के तहत नए टर्मिनल, मल्टीस्टोरी पार्किंग और रनवे विस्तार पर काम तेजी से चल रहा है।
रनवे बढ़ जाने से जीरो विजिबिलिटी यानी घोर कोहरे में भी विमान लैंड कर सकेंगे। वर्तमान में घने कोहरे में विमानों को उतरने में दिक्कत आती है।
रनवे विस्तार के कारण नेशनल हाइवे-31 का एक हिस्सा रनवे के नीचे आ रहा है। इसी वजह से बाबतपुर चौराहा खत्म हो जाएगा और वहां नया रनवे बनेगा। इसके विकल्प के रूप में:
तीन गांवों के बीच से गुजरने वाली यह सड़क एयरपोर्ट और हाईवे दोनों की कनेक्टिविटी मजबूत करेगी।
परियोजना की कुल अनुमानित लागत: 652.64 करोड़ रुपये
टनल की निगरानी 24 घंटे मॉनिटर स्क्रीन और हाई-टेक कैमरों के जरिए की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में NIA की दस्तक! क्या दिल्ली धमाकों का मास्टरमाइंड यहीं छुपा था?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।