गजब! ऊपर रनवे और नीचे सड़क पर दौड़ेंगी गाड़ियां, वाराणसी में गजब का प्रोजेक्ट

Published : Dec 01, 2025, 02:21 PM IST
varanasi babatpur airport six lane tunnel runway project

सार

वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट रनवे के नीचे छह लेन टनल का निर्माण शुरू हो गया है। NH-31 को टनल के रूप में शिफ्ट किया जाएगा और रनवे 4075 मीटर तक बढ़ाया जाएगा। परियोजना की लागत 652 करोड़ और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी व सेंट्री पोस्ट लगाए जाएंगे।

वाराणसी की धरती पर इन दिनों एक ऐसा इंजीनियरिंग चमत्कार आकार ले रहा है, जिसे देखकर आने वाले सालों में लोग इसे देश के सबसे साहसिक निर्माण कार्यों में गिनेंगे। पहली बार कोई ऐसा रनवे बनेगा जिसके नीचे से सड़क गुजरेगी और ऊपर से विमान उड़ान भरेंगे। यह बदलाव सिर्फ वाराणसी ही नहीं, पूरे पूर्वांचल की कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देगा।

लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर सिक्सलेन टनल का निर्माण शुरू

वाराणसी में लखनऊ नेशनल हाइवे पर छह लेन की टनल का निर्माण आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है। सबसे पहले बेस लेवल तैयार करने के लिए बड़े पैमाने पर खुदाई की जा रही है। यह टनल एयरपोर्ट के पास बाबतपुर चौराहे से बसनी की ओर बनाई जा रही है। बड़ी बात यह है कि टनल का निर्माण पूरा होने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट का रनवे इसी टनल के ऊपर से गुजरेगा। यानी नीचे वाहनों की आवाजाही होगी और ऊपर विमान रनवे पर दौड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो फेज-2 में बड़ा बदलाव! चारबाग, मेडिकल कॉलेज और चौक स्टेशन होंगे शिफ्ट

टनल में होंगे हाई-टेक सुरक्षा इंतजाम

टनल में यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं शामिल की जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • टनल के अंदर सीसीटीवी कैमरे
  • दोनों ओर सेंट्री पोस्ट (सुरक्षा बूथ)
  • जलनिकासी के लिए समर्पित ड्रेनेज सिस्टम
  • पानी को इकट्ठा करने के लिए सम्पवेल

इसके चलते मानसून या भारी बारिश में भी टनल सुरक्षित और चालू रहेगी।

एयरपोर्ट का बढ़ेगा रनवे, कोहरे में भी उतर सकेंगे विमान

एयरपोर्ट विस्तार योजना के तहत नए टर्मिनल, मल्टीस्टोरी पार्किंग और रनवे विस्तार पर काम तेजी से चल रहा है।

  • अभी रनवे की लंबाई: 2745 मीटर
  • विस्तार के बाद: 4075 मीटर (लगभग डेढ़ गुना)

रनवे बढ़ जाने से जीरो विजिबिलिटी यानी घोर कोहरे में भी विमान लैंड कर सकेंगे। वर्तमान में घने कोहरे में विमानों को उतरने में दिक्कत आती है।

NH-31 की जगह होगा नया रनवे

रनवे विस्तार के कारण नेशनल हाइवे-31 का एक हिस्सा रनवे के नीचे आ रहा है। इसी वजह से बाबतपुर चौराहा खत्म हो जाएगा और वहां नया रनवे बनेगा। इसके विकल्प के रूप में:

  • 2.89 किमी लंबी फोरलेन अप्रोच रोड
  • 450 मीटर लंबी और 26 मीटर चौड़ी सिक्स लेन टनल

तीन गांवों के बीच से गुजरने वाली यह सड़क एयरपोर्ट और हाईवे दोनों की कनेक्टिविटी मजबूत करेगी।

362 करोड़ रुपये सिर्फ टनल पर खर्च

परियोजना की कुल अनुमानित लागत: 652.64 करोड़ रुपये

  • टनल और उससे जुड़े निर्माण कार्य: 362 करोड़ रुपये
  • अप्रोच रोड पर बारिश से बचाव के लिए शेड
  • नाली और यूटिलिटी डक्ट का निर्माण
  • सेंट्री पोस्टों में अर्द्धसैनिक बल की तैनाती

टनल की निगरानी 24 घंटे मॉनिटर स्क्रीन और हाई-टेक कैमरों के जरिए की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में NIA की दस्तक! क्या दिल्ली धमाकों का मास्टरमाइंड यहीं छुपा था?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार