लखनऊ मेट्रो सेकेंड फेज में बड़ा बदलाव किया गया है। चारबाग, मेडिकल कॉलेज और चौक स्टेशन तय लोकेशन से 500 मीटर दूर बनाए जाएंगे। 11.16 किमी रूट पर 12 स्टेशन बनेंगे और प्रोजेक्ट पर 5800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण तीन चरणों में पूरा होगा।

लखनऊ के दिल में मेट्रो का सफर अब एक नए मोड़ से गुजरने वाला है। शहर की सबसे व्यस्त जगहों चारबाग, मेडिकल कॉलेज और चौक पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन अब अपनी निर्धारित लोकेशन पर नहीं बनेंगे। जगह की कमी और सुरक्षा चुनौतियों के कारण इन्हें करीब पांच सौ मीटर तक आगे-पीछे शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि, अधिकारी दावा कर रहे हैं कि ऐसा बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर ही किया गया है और इससे यात्रा अनुभव प्रभावित नहीं होगा।

सेकेंड फेज में बड़ा बदलाव, तीन चरणों में होगा निर्माण

लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए चारबाग से बसंतकुंज तक सेकेंड फेज की आधिकारिक घोषणा पहले ही हो चुकी है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद रूट फाइनल किया गया और अब इसके निर्माण की जमीन तैयार है। करीब 11.16 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन बनेंगे, जिनमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं।

पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 5800 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नए साल की शुरुआत में निर्माण गति पकड़ने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट के लिए अब ग्राउंड और जियोटेक सर्वे पूरे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी में आ रहा है ठंड का ‘पहला झटका’, जानिए कब एक दम से गिरेगा पारा?

चारबाग, मेडिकल कॉलेज और चौक स्टेशन क्यों होंगे शिफ्ट?

सबसे बड़ा बदलाव तीन प्रमुख स्टेशनों में देखने को मिलेगा:

  • चारबाग
  • मेडिकल कॉलेज
  • चौक चौराहा

ये स्टेशन अपनी पहले तय की गई लोकेशन से 500 मीटर तक दूर बनाए जाएंगे। चारबाग में बहुमंजिला बस अड्डा और भूमिगत निर्माण की वजह से स्टेशन लोकेशन बदलना आवश्यक हो गया है। सुरक्षा और स्पेस मैनेजमेंट को देखते हुए स्टेशन थोड़ा आगे या पीछे शिफ्ट किए जाएंगे।

इसी तरह मेडिकल कॉलेज और चौक चौराहे पर भी निर्माण के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण मेट्रो स्टेशन की लोकेशन बदली जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की आवाजाही और सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

तीन चरणों में बनेगा पूरा कॉरिडोर

सूत्रों के मुताबिक सेकेंड फेज का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा:

  • पहला चरण: बसंतकुंज में 40 एकड़ क्षेत्र में डिपो का निर्माण
  • दूसरा चरण: कॉरिडोर पर एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण
  • तीसरा चरण: भूमिगत स्टेशनों का निर्माण, जिनमें चारबाग, मेडिकल चौराहा और चौक भी शामिल

इन 12 स्टेशनों का होगा निर्माण

सेकेंड फेज में बनने वाले स्टेशन इस प्रकार हैं:

भूमिगत स्टेशन (7):

  • चारबाग
  • गौतमबुद्धनगर
  • अमीनाबाद
  • पांडेगंज
  • सिटी रेलवे स्टेशन
  • मेडिकल चौराहा
  • चौक

एलिवेटेड स्टेशन (5):

  • ठाकुरगंज
  • बालागंज
  • सरफराजगंज
  • मूसाबाग
  • बसंतकुंज

बसंतकुंज बनेगा सेकेंड फेज का मुख्य केंद्र

मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार के अनुसार, पूरे सेकेंड फेज का पहला और महत्वपूर्ण काम बसंतकुंज में डिपो निर्माण है। इसके बाद एलिवेटेड और अंत में भूमिगत स्टेशन तैयार किए जाएंगे। नए रूट, नई लोकेशन और विशाल बजट के साथ लखनऊ मेट्रो तेजी से अपने अगले विस्तार की ओर बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें: UPPCL की बड़ी स्कीम: अब आपका बिजली बिल हो जाएगा आधा, पूरा ब्याज माफ !