लखनऊ. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और 2006 बैच के IPS अधिकारी अनंत देव तिवारी को यूपी STF डीआईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक उनके पास इसका एडिशनल प्रभार था। यानी अब वे रेलवे से पूरी तरह से रिलीव होकर ये पद संभालेंगे।
26
मूलत: फतेहपुर के रहने वाले अनंत देव ने पुलिस में अपना करियर 1987 बैच के प्रदेश पुलिस सर्विस(PPS) अधिकारी के तौर पर शुरू किया था।
36
अनंद देव बिकरू कांड के चलते चर्चाओं में आए थे। जब उन पर SSP कानपुर रहते हुए थानों के आकस्मिक निरीक्षण करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।
46
बता दें कि 2 जुलाई, 2020 को कानपुर देहात के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे के ठिकाने पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इसमें DSP सहित 8 पुलिसवालों की मौत हो गई थी। बाद में विकास दुबे का एनकाउंटर हो गया था।
56
अनंत देव को कुख्यात डकैत ददुआ और ठोकिया का एनकाउंटर करने के लिए भी जाना जाता है।