उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, 3 की मौत

Published : Dec 11, 2024, 10:59 AM ISTUpdated : Dec 11, 2024, 11:01 AM IST
pauri garwal Car Accident

सार

उत्तराखंड के पौड़ी में एक कार गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली से लौट रहे परिवार के साथ यह हादसा सड़क पर घास और फिसलन के कारण हुआ।

उत्तराखंड | पौड़ी जनपद के द्वारीखाल विकासखंड के सिलोगी-पोगठा मोटरमार्ग पर एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई है। ग्राम कौंदा के निकट एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दिल्ली से लौट रहे थे सामूहिक पूजा में शामिल होने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राम कुठार (पोस्ट हथनूड़) निवासी विनोद सिंह नेगी (58) अपनी पत्नी चम्पा देवी नेगी (54) और पुत्र गौरव सिंह नेगी (26) के साथ दिल्ली से अपने गांव लौट रहे थे। वे अपने निजी वाहन (DL10CU 6560) से सामूहिक पूजा में भाग लेने के लिए यात्रा कर रहे थे। जब उनकी कार ग्राम कौंदा के पास पहुंची, तो सड़क पर घास और फिसलन के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना पर क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट, द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा और किनसुर ग्राम प्रधान दीपचंद शाह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। सामाजिक कार्यकर्ता और सेवानिवृत्त सैनिक धनवीर सिंह राणा ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया और प्रशासन से सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की है।

सड़क किनारे घास बना हादसे का कारण

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क किनारे उगी लंबी घास है, जिससे वाहन चालकों को स्पष्ट दृश्यता नहीं मिल पाती। यह सड़क पीडब्ल्यूडी लैंसडाउन के अधीन है, लेकिन बरसात खत्म होने के बाद भी सड़क किनारे की सफाई नहीं की गई है। जाखणीखाल-अमोला-दाबड़ मार्ग की स्थिति भी ऐसी ही बताई जा रही है। स्थानीय निवासियों ने पीडब्ल्यूडी से सड़क की साफ-सफाई और मरम्मत के कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। क्षेत्रीय नेताओं ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने की बात कही है।

यह भी पढ़े : 

उत्तराखंड: पुलिस वर्दी में महिला का आपत्तिजनक Video Viral, जानें पूरा मामला?

उत्तराखंड निकाय चुनाव: ओबीसी आरक्षण पर बड़ा फैसला!

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा