सार
नैनीताल | उत्तराखंड के चकलुवा क्षेत्र में एक महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने और पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उन्हें यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर वायरल किया। इन वीडियो में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया था।
जानिए क्या है पूरा मामला?
एसओ पंकज जोशी ने बताया कि महिला सोशल मीडिया पर वायरल होने और पैसे कमाने के लिए गलत तरीकों का सहारा ले रही थी। महिला ने पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग किया और उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रचारित किया। एसएसपी नैनीताल ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 204 और 205 के तहत महिला के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। साथ ही, महिला की सभी आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने पुलिस की वर्दी एक ऑनलाइन साइट से मंगाई थी।
एसएसपी की अपील
एसएसपी नैनीताल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल न हो, जिससे पुलिस या किसी अन्य सरकारी संस्था की छवि धूमिल हो। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े :
उत्तराखंड निकाय चुनाव: ओबीसी आरक्षण पर बड़ा फैसला!
भाई का शव टैक्सी की छत पर! उत्तराखंड से आई रूह कंपा देने वाली खबर