धमाका ऑफर ! Airtel के इस प्लान में मिलेगा एक्स्ट्रा 500 MB डेटा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

एयरटेल के 249  रूपए वाले प्लान में अब ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा पहले इस पैक में 1.5 जीबी डेटा मिलता था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2021 7:43 AM IST

टेक डेस्क. भारतीय एयरटेल भारत की सबसे पुरानी दूरसंचार कंपनियों में से एक है। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिये एक नया रिचार्ज प्लान लेकर आई है। अब आप 240 रुपए के प्लान में 500MB मुफ्त डेटा पा सकते हैं। एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanx) ऐप के जरिए यूजर्स रोजाना 0.5 जीबी या 500 एमबी डेटा रिडीम कर सकते हैं। यह ध्यान रहें कि यह ऑफ़र केवल विशेष प्रीपेड रिचार्ज प्लान के लिए मान्य है। टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कोई नया प्लान नहीं है, बल्कि एयरटेल ने मौजूदा प्लान में नए फायदे जोड़े हैं।

एयरटेल के इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा 

एयरटेल (Airtel) ने उन सभी लाभों को बरकरार रखा है जो 249 रुपए प्लान पहले पेश किया गया था और इसमें 500MB मुफ्त डेटा भी जोड़ा गया है। याद रहे कि इस योजना में प्रतिदिन 1.5GB मुफ्त डेटा मिलती थी। अब दैनिक डेटा सीमा को बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है। इसके अलावा, इस प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलता है। 249 रुपए वाली प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जबकि पहले इस प्लान में प्रति दिन 1.5GB डेटा मिलती थी जो कि कुल डेटा का 42GB है, इस प्लान का फ़ायदा उठाने वाले ग्राहकों को अब 28 दिनों में कुल 56GB डेटा यानी प्रति दिन 2GB डेटा एक्सेस कर सकते हैं।

ऐसे पाएं  500MB एक्स्ट्रा डेटा 

500MB एडिशनल मुफ्त डेटा का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर को अपने एयरटेल सिम कार्ड में 249 रुपए का रिचार्ज पैक करना पड़ेगा। फिर आपको एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करना होगा यदि आपके पास यह पहले से है तो आप एयरटेल थैंक्स ऐप खोलें और रिडीम फ्री 500MB डेटा विकल्प चुनें। इस ऑफर के अलावा एयरटेल थैंक्स ऐप में एक महीने के लिए अमेज़ॅन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)और 1 साल के लिए Show Academy's,फ्री हेलो ट्यून्स ,Wynk Music, के सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag रिचार्ज पर 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें.

इस Game की ऐसी दीवानगी, सिर्फ़ 3 दिन के अंदर हुआ 1 करोड़ बार डाउनलोड

इंडिया में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition, यहां जानिए फ़ीचर्स और क़ीमत

स्मार्टफोन यूजर की अक्सर ये 5 गलतियां करा देती हैं चुटकियों में बैंक अकाउंट खाली

Share this article
click me!