IPL देखने से लेकर Web Series का मजा लेने तक, Airtel-Jio और Vi के शानदार प्लान की लिस्ट

Disney+ Hotstar ने हाल ही में अपने प्लान को अपग्रेड किया है। उनका प्लान 499 रुपए से शुरू होता है। सुपर 899 रुपए हर साल और प्रीमियम 1499 रुपए हर साल। यह अब यूजर्स को तीन नए प्लान के जरिए सभी कंटेंट का एक्सेस देगा।

नई दिल्ली. IPL से लेकर नई वेब सीरीज तक देखने के शौकीन हैं तो ये खबर आप के लिए है। मोबाइल या टीवी पर इंटरनेट के जरिए अपनी मनपसंद प्रोग्राम देखने में डाटा की प्रॉब्लम आती है तो हम लेकर आए हैं आपके लिए बेहतर प्लान। दरअसल, Airtel, Jio और Vi कई तरह के प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं, जो Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान के साथ कॉम्बो रिचार्ज ऑफर दे रहे हैं। इसका इस्तेमाल लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए किया जा सकता है।

Disney+ Hotstar ने हाल ही में अपने प्लान को अपग्रेड किया है। उनका प्लान 499 रुपए से शुरू होता है। सुपर 899 रुपए हर साल और प्रीमियम 1499 रुपए हर साल। यह अब यूजर्स को तीन नए प्लान के जरिए सभी कंटेंट का एक्सेस देगा। इस डेवलपमेंट के साथ ही Airtel, Jio और Vi सहित टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने प्रीपेड प्लान को अपग्रेड किया है। इन प्लान में Airtel, Jio और Vi साथ में आते हैं।

Latest Videos

IPL देखने के लिए प्लान
Airtel, Jio और Vi कई तरह के प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं जो Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान के साथ कॉम्बो रिचार्ज ऑफर देते हैं, जिनका इस्तेमाल लाइव IPL मैच देखने के लिए किया जा सकता है। यूजर्स या तो प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल करके मैच देख सकते हैं और Disney+ Hotstar को एक्सेस कर सकते हैं या डेटा प्लान ले सकते हैं। 

499-699-2798 रुपए के प्लान हैं
Airtel Disney+ Hotstar प्लान की कीमत अब 499 रुपए, 699 रुपए और 2798 रुपए है। ये प्लान 28 दिनों के लिए हैं। हर दिन 3GB डेटा, 56 दिनों के लिए 2GB डेटा और 365 दिनों के लिए 2GB डेटा देते हैं। ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 100 SMS की सुविधा भी देते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये प्लान यूजर्स को Amazon Prime Video Mobile Edition का एक्सेस भी देंगे, इसलिए मोबाइल यूजर्स के पास Disney+ Hotstar के साथ-साथ Amazon Prime का भी एक्सेस होगा।

Vi का 501,701 और 901 का प्लान
Viने भी प्लान को अपडेट किया है। और 3 GB रोज डेटा के साथ Disney+ Hotstar का भी फायदा मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत 501 रुपए, 701 रुपए, 901 रुपए है। ये प्लान 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों के लिए हैं। Vi 2595 रुपए की कीमत वाला एक साल का प्रीपेड प्लान भी देता है, जो 365 दिनों की वैधता के साथ 1.5GB हर दिन डेटा देता है। Vi एक डेटा प्लान भी देता है जिसकी कीमत 601 रुपए है। ये 56 दिनों तक 75 GB डेटा देता है।

Jio Disney+ Hotstar के प्लान अब 499 रुपए से शुरू होते हैं और 3GB रोज के डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। अगले प्लान की कीमत 666 रुपए है और यह 2GB हर दिन का डेटा और 56 दिनों की वैधता देता है। इस बाद के प्लान की कीमत 888 रुपए है और इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा मिलेगा।   

ये भी पढ़ें

लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी

घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख

पेट सही करने का वैज्ञानिक तरीका: लाइफ स्टाइल में करें ये 3 बदलाव, दूर हो जाएगी टॉयलेट से जुड़ी दिक्कत

एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल