
टेक न्यूज. Elon Musk Fired Twitter CEO Parag Agarwal: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अब पूरी तरह से टेस्ला के सीईओ और विश्व के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) के कंट्रोल में है। इस जिम्मेदारी को संभालने ही मस्क ने सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही मस्क और पराग ट्विटर पर ट्रेंडिंग हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर बनाए गए मीम्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स दोनों को लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं। यहां डालें एक नजर...
बता दें कि CEO पराग अग्रवाल को निकालने के ठीक बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट कर लिखा, 'पक्षी आजाद हो गया।' उनके इस ट्वीट का मतलब था कि ट्विटर आजाद हो गया पर किससे? अब ये तो मस्क ही जानें। बहरहाल, उनके इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की संख्या बढ़ती जा रही है।
अमरीश पुरी से लेकर अनिल कपूर तक आए याद
इन मीम्स में यूजर्स ने कहीं डीडीएलजे के अमरीश पुरी तो कहीं बाहुबली का जिक्र करते हुए पराग अग्रवाल को ट्रोल किया है। वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्म 'नायक' के अनिल कपूर का उदाहरण देते हुए एलन मस्क को ट्रोल किया। यूजर्स ने इन मीम्स के जरिए पराग को सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने की भी सलाह दी।
ये भी पढ़ें...
क्या 75% कर्मचारी को बाहर कर देगी ट्विटर? ऑफिस पहुंचकर एलन मस्क ने बताया फ्यूचर प्लान
हाथों में ऐसी चीज लेकर Twitter हेडक्वार्टर पहुंचे Elon musk कि देखकर सब रह गए हैरान
लिपस्टिक जैसा ईयर स्टिक लॉन्च करेगा Nothing, मात्र इतनी कीमत में मिलेगा Bluetooth v5.2 का सपोर्ट
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News