Netflix , Amazon Prime जैसे OTT का पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा महंगा, हो सकती है जेल

Published : Dec 20, 2022, 09:02 PM IST
Netflix , Amazon Prime जैसे OTT का पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा महंगा, हो सकती है जेल

सार

अमेरिका की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने बताया था कि उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या इस साल अप्रैल से जून के बीच करीब 10 लाख घट गई है। इस के बाद नेटफ्लिक्स के अधिकारियों ने कहा था कि कंपनी लॉग-इन और पासवर्ड शेयर करने पर सख्ती करेगी।  

टेक डेस्क : कई बार ऐसा होता है, जब आप नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम (Amazon Prime) जैसे OTT प्लेटफॉर्म का पासवर्ड अपने फ्रेंड्स या किसी फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर करते हैं। लेकिन अब ऐसा करना कानूनन जुर्म होगा। यूके सरकार के इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने नई पाइरेसी गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के मुताबिक, किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का पासवर्ड शेयर करने पर इसे कॉपीराइट कानून का उल्लंघन माना जाएगा। इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि पासवर्ड शेयर करने का मतलब धोखाधड़ी माना जाएगा। इसकी सजा आपको सलाखों के पीछे भी जाकर बितानी पड़ सकती है या फिर आप पर तगड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है।

इतनी सख्ती क्यों 
दरअसल, इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन (Subscription) में कमी रिकॉर्ड दर्ज की गई थी। अमेरिका की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने बताया था कि उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या इस साल अप्रैल से जून के बीच करीब 10 लाख घट गई है। इस के बाद नेटफ्लिक्स के अधिकारियों ने कहा था कि, कंपनी लॉग इन और पासवर्ड शेयर करने पर सख्ती करेगी। हालांकि स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप्स की टर्म एंड कंडीशन में पासवर्ड शेयरिंग करना शर्तों का उल्लंघन होता है। साथ ही यह भी लिखा गया कि पासवर्ड शेयरिंग अवैध नहीं है, लेकिन नेटफ्लिक्स & Co. खासतौर से इसकी परमिशन नहीं देती है।
 
मेटा के साथ साझेदारी
यूके सरकार के इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने मेटा कंपनी के साथ एक करार किया है। जिससे लोगों को ऑनलाइन पायरेसी और नकली सामान से बचने में हेल्प करना है। हालांकि हेडलाइन को छोड़ दिया जाए तो सुझाव में मेटा का जिक्र कहीं नहीं है। पासवर्ड शेयरिंग को पाइरेसी की कैटेगरी में डाले जाने को लेकर जब इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस से इसके कानून पक्ष पर स्पष्टीकरण मांगी गई तो उनका बस यही कहना था इसमें कोई समझौता नहीं किया जाए।

इसे भी पढ़ें
2007 में मार्केट में आया था पहला iPhone, 15 साल में क्या आप जान पाएं I का मतलब

Twitter Verification में ब्लू-गोल्ड के बाद अब ग्रे टिक, जानें क्या है नया अपडेट


 

PREV

Recommended Stories

Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI
20 हजार के बजट में बेस्ट ऑप्शन हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी A17 5G, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स