गजब ! जून की गर्मी में भी Room को शिमला बना देगा यह छोटू AC, कीमत सिर्फ 10,000

Published : May 30, 2023, 10:00 AM IST
Portable AC

सार

कॉम्पैक्ट और लाइटवेट होने के चलते इस तरह के एसी को आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल काफी सस्ता और अच्छा है। ये एसी एक कमरे को कम समय में काफी ठंडा बना सकते हैं।

टेक डेस्क : भारत में गर्मी के तेवर और भी डराने लगे हैं. बढ़ता पारा और हीट वेव्स हर किसी के लिए परेशानी बना हुआ है. गर्मी इतनी है कि पंखे की हवा का कोई असर नहीं हो रहा है. जिनके पास पैसे हैं, वे AC में अपना पूरा दिन गुजार रहे हैं लेकिन जिनका बजट नहीं है, वे तपती गर्मी झेल रहे हैं। हालांकि, कम बजट वालों के लिए पोर्टेबल एसी (Portable AC) एक अच्छा ऑप्शन है। कम पैसे में पोर्टेबल एयर कंडीशनर (Air Conditioners) को आप घर ला सकते हैं और कमरे को शिमला जैसा कूल बना सकते हैं। चूंकि इस तरह के एसी कॉम्पैक्ट और लाइटवेट होते हैं, इसलिए इन्हें आप कहीं भी अपने साथ आसानी से ले जा सकते हैं। इसे लगवाने से बिजली का बिल भी कम आता है। अगर आप चीप एंड बेस्ट पोर्टेबल एसी खरीदना चाहते हैं तो कुछ ऑप्शन बेस्ट हो सकते हैं...

  1.  CEROBEAR रिचार्जेबल पोर्टेबल एसी कम बजट में काफी परफेक्ट ऑप्शन माना जाता है। 3 स्पीड, 120° दोलन और 4 इन 1 अरोमाथेरेपी मिस्टिंग फैन के साथ आ रहे इस एसी को आप अपनी कार में, ऑफिस में या घर पर कहीं भी लगा सकते हैं। यह वायरलेस पोर्टेबल एसी है। इसमें एक 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। हालांकि, यह एयर कंडीशनर थोड़ा आवाज ज्यादा करता है। इसे आप करीब 11,000 रुपए में खरीद सकते हैं।

2. अट्रैक्टिव और मॉर्डन डिजाइन में कम बजट का पोर्टेबल एसी ढूंढ रहे हैं तो LaoTzi रिचार्जेबल पोर्टेबल एयर कंडीशनर पंखा काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 3 स्पीड और 7 कलर पर्सनलाइज्ड कूलिंग के लिए यह अच्छा माना जाता है। अल्ट्रासोनिक कूल मिस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यह एसी भी पूरी तरह वायरलेस है। यह LED लाइट, कम आवाज, USB चार्जिंग और एनर्जी सेविंग जैसे फीचर्स से लैस है।

3. SHAALEK पोर्टेबल एसी भी रूम को शिमला जैसा कूल बना सकता है। 3 स्पीड और एक एडजस्टेबल वायु आउटलेट डायरेक्शन के साथ आ रहे इस एयर कंडीशनर की सबसे खास बात यह है कि यह काफी कम शोर करता है। मतलब आप शांति वाली नींद पा सकते हैं। इसमें 4000 mAh की बैटरी यूज की गई है। 4 घंटे में फुल चार्ज के बाद इसे आप काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत सिर्फ 9,000 रुपए है।

इसे भी पढ़ें

OMG ! आ गया एसी वाला बेडशीट...तपती गर्मी होगी छूमंतर, आएगी चैन की नींद

 

एक ऐसा देश, जहां हर घर में है AC...अमेरिका, यूरोप और चीन भी काफी पीछे, जानिए भारत का हाल

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स