Gmail पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा, जानें कैसे सेफ रखें अकाउंट

दुनियाभर के Gmail यूजर्स हैकर्स के निशाने पर हैं। AI के जरिए फेक अकाउंट रिकवरी रिक्वेस्ट भेजकर हैकर्स जानकारी चुरा रहे हैं। इससे बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

टेक डेस्क : दुनियाभर के Gmail यूजर्स हैकर्स के निशाने पर हैं। साइबर ठगों ने उन्हें शिकार बनाने का नया तरीका खोजा है। इसके लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। हैकर्स एआई के जरिए यूजर्स को फेक अकाउंट रिकवरी रिक्वेस्ट भेजकर उनकी जानकारी चुरा रहे हैं। ऐसे में जीमेल यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं एआई की मदद से कैसे हैकर्स आपके अकाउंट को हैक कर रहे हैं और इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए...

Gmail AI स्कैम क्या है

Latest Videos

इस स्कैम में एक नोटिफिकेशन भेजा जाता है, जो ठीक गूगल के रियल अकाउंट रिकवरी वाले नोटिफिकेशन की तरह होता है। नोटिफिकेशन आपके फोन या ईमेल पर भेजा जाता है, जिसमें जीमेल अकाउंट रिकवरी की रिक्वेट की जाती है। यह नोटिफिकेशन किसी दूसरे देश से आता है। अगर आप रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो करीब 40 मिनट बाद स्कैमर कॉल करके आपको अकाउंट रिकवरी करने के लिए कहते हैं। ये नंबर भी गूगल की ऑफिशियल नंबर जैसा ही दिखता है। ये स्कैमर्स बेहद प्रोफेशनल तरीके से अपनी बात रखते हैं। आपको जीमेल अकाउंट पर संदिग्ध गतिविधि होने की जानकारी दी जाती है। इस तरह का भरोसा दिलाते हैं कि यूजर उनकी रिक्वेस्ट मानने को तैयार हो जाते हैं और दोबारा से आए अकाउंट रिकवरी रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन को क्लिक कर देते हैं। ऐसा करते ही यूजर का लॉगिन-पासवर्ड स्कैमर्स को मिल जाता है और वे हैकिंग का शिकार बन जाते हैं।

Gmail यूजर्स क्या करें, क्या नहीं

Gmail अकाउंट सेफ कैसे बनाएं

1. पासवर्ड स्ट्रॉन्ग बनाएं : जीमेल अकाउंट का पासवर्ड मजबूत बनाएं। पासवर्ड में लेटर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर जरूर शामिल करें।

2. टू स्टेप वैरिफिकेशन : जीमेल अकाउंट सेफ रखने के लिए टू स्टेप वैरिफिकेशन जरूर अपनाएं।

3. अकाउंट एक्टिविटीज पर नजर रखें : जीमेल अकाउंट की एक्टिविटीज पर नजर रखें। इससे हैकर्स की गतिविधियों का पता लगा सकते हैं।

4. संदिग्ध ईमेल न खोलें : किसी भी संदिग्ध ईमेल को न खोलें, उनमें मैलवेयर या फिशिंग लिंक हो सकते हैं।

5. जीमेल ऐप अपडेट रखें : जीमेल ऐप को अपडेट रखना आवश्यक है। इससे आपको लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

6. पासवर्ड मैनेजर का यूज करें: पासवर्ड मैनेजर जीमेल अकाउंट की सुरक्षा को बढ़ाता है। इससे आप मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं और उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

BSNL का धांसू ऑफर: ₹108 में अनलिमिटेड कॉल, 1GB डेटा-28 दिन

 

WhatsApp पर लो-लाइट मोड को कैसे इनेबल करें?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान