यह फिल्मी स्टंट नहीं रियल सीन है.. यूटर्न के लिए ऑटो ड्राइवर का ऐसा रिस्क वाला शार्ट कट नहीं देखा होगा आपने

Published : Aug 19, 2022, 04:12 PM ISTUpdated : Aug 19, 2022, 04:21 PM IST
यह फिल्मी स्टंट नहीं रियल सीन है.. यूटर्न के लिए ऑटो ड्राइवर का ऐसा रिस्क वाला शार्ट कट नहीं देखा होगा आपने

सार

एक ऑटो रिक्शा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इसका ड्राइवर यूटर्न लेने के लिए फुट ओवर ब्रिज पर रिक्शा समेत चढ़ जाता है और सीढ़ियों से उतरता भी दिख रहा है। उसकी इस हरकत की खूब आलोचना हो रही है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। सड़क पर चलते समय सभी की यह कोशिश रहती है कि वह सुरक्षित और समय से अपने गंत्व्य पर पहुंचे। हालांकि, भारी-भरकम ट्रैफिक और तेज रफ्तार में भागते वाहनों के बीच यह चुनौतीपूर्ण काम है। वहीं, कुछ लोग जल्दी पहुंचने के लिए शॉर्ट कट लेने से भी नहीं चूकते और इसके लिए अजीबो-गरीब हरकतें कर बैठते हैं। 

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो रिक्शा वाला यू-टर्न लेने की जगह लंबे-ऊंचे फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ जाता है और सीढ़ियों से ही नीचे भी उतरता है। उसकी चाल ऐसी और सामान्य दिख रही है, मानों यह उसका रोज का काम हो। बहरहाल, उसकी इस हरकत की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं। 

 

 

फुटओवर ब्रिज के ऊपर से हाईवे पार कर रहे ऑटो का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सड़क पार करने के लिए ऑटो चालक की यह अजीब मगर डेयरिंग स्टाइल देखकर कुछ यूजर्स उसे रियल स्टंट मैन बोल रहे हैं। कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, यह बंदा व्हीकल पुल का भी इस्तेमाल कर सकता था, क्योंकि इसे विरार के पास एनएच-48 पर दो गांवों को पार करने के लिए बनाया गया था। हालांकि, बहुत से लोग उसके इस तर्क से सहमत नहीं हैं। 

किसी ने गूगल मैप को दोषी बताया तो किसी ने ऑटो चालक को 
एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, गूगल मैप्स पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए। यूजर ने लिखा, मेरा व्यक्तिगत अनुभव और सुझाव है कि कई बार गूगल मैप आपको धोखा दे जाते हैं और ऐसे रास्ते पर पहुंचा देते हैं, जो आपकी ड्राइविंग के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा, इसके गूगल मैप को दोषी नहीं ठहराना चाहिएए। यह ऑटो चालक किसी भी ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति की वजह से कुछ रुपए बचाने के लिए सभी नियमों को तोड़ रहा है। यह लगता है हर जगह ऐसा ही करता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान कृष्ण के जीवन से सीखने लायक हैं ये 10 बातें, अपनाए तो कभी नहीं होंगे निराश

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका