संसद के अंदर पॉर्न देख रहे थे ब्रिटिश सांसद, महिला MP ने की शिकायत, PM बोरिस जॉनसन की पार्टी की हुई फजीहत

British MP Neil Parish were watching porn movies inside Parliament : नील पैरिश ( Neil Parish) ने आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा कि वह हाउस ऑफ कॉमन्स में दो बार पोर्न फिल्म को देखने के बाद अपना इस्तीफा स्पीकर कोो सौंप रहे हैं। इस तरह पार्न फिल्में देखना सही नहीं है, वे खुद इसे गलत मानते हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क, British MP Neil Parish were watching porn movies inside Parliament :  ब्रिटेन की संसद में शर्मनाक घटना हुई है। सांसद नील पैरिश  (UK MP Neil Parish Waching Porn) को संसद के अंदर पॉर्न देखने के आरोपके बाद रिजाइन करना पड़ा है। के आरोपों के बाद इस्तीफा देना पड़ा है। नील पैरिश (Neil Parish MP) मौजूदा सरकार के सांसद है, वे पीएम बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी से चुनकर आए मेंबर हैं। 

सांसद ने आरोपों को किया स्वीकार 
नील पैरिश ने आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा कि वह हाउस ऑफ कॉमन्स में दो बार पोर्न फिल्म को देखने के बाद अपना इस्तीफा स्पीकर कोो सौंप रहे हैं। इस तरह पार्न फिल्में देखना सही नहीं है, वे खुद इसे गलत मानते हैं। नील पैरिश ब्रिटेन के टिवर्टन और होनिटोन ( Britain's Tiverton and Honiton) से एमपी चुनकर आए थे। इस्तीफे देने के बाद नील ने कहा कि जो उन्होंने किया उसका उन्हें पछतावा है। 

Latest Videos

महिला सांसदों ने की  एडल्ट कंटेट देखने की  शिकायत
नील पैरिश को पोर्न फिल्में देखते हुए सबसे पहले महिला सांसदों ने देखा था, इसकी शिकायत भी महिलाओं ने की थी । इस पर सफाई देते हुए नील ने कहा कि पहली बार एक ट्रैक्टर की वेबसाइट खोलने के दौरान गल्ती से पॉर्न साइट पर क्लिक हो गया था, हालांकि इस दौरान वो तोड़ा उत्तेजित हो गए थे। वहीं इसके बाद दूसरी बार उन्होंने जानबूझकर पॉर्न साइट पर क्लिक किया था। पीएम बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी ने आरोप सही पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया था। 

12 साल से सांसद हैं एमपी नील पैरिश
नील पैरिश, ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी के बहुत सीनियर लीडर हैं। उनकी उम्र 65 वर्ष है, वे साल 2010 से सांसद चुनकर आ रहे हैं। वहीं साल 1999 से 2009 तक वे दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड से यूरोपीय संसद के सदस्य ( Member of the European Parliament from South West England) थे। नील कई जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं। हालांकि उनकी इस एक गल्ती ने उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।  वहीं इस घटना से सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी और पीएम बोरिस जॉनसन की फजीहत हो गई है। पार्टी को मीडिया के तरह-तरह के सवालों के जवाब देना भारी  पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-
Labour day 2022: अपराध, लेकिन फिर इस तरह बच्चों से मजदूरी करवाते है लोग, देखें चाइल्ड लेबर की 10
गजब दिमाग ! युवती की कमाई का जरिया आपको कर देगा हैरान, करती है करोड़ों के वारे-न्यारे
56 वर्षीय विधायक ने दी दसवीं की परीक्षा, ड्राइवर ने कही ऐसी बात की कर लिया पढ़ने का फैसला, नियमों का
कबाड़ से बना दी फॉर्मूला रेसिंग कार, स्पीड देखकर चौंक गए Anand Mahindra, अब दूधवाले की चमकेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य