राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रम्प ने पिज्जा हट और मैकडॉनल्ड्स के विज्ञापनों में अभिनय किया है। राष्ट्रपति रहने के दौरान ट्रम्प और फास्ट फूड चेन के बीच संबंध मजबूत रहे।
न्यूयॉर्क. कोरोना महामारी (Corona Epidemic) में संक्रमित व्यक्ति को बाहर के लोगों से मिलने के लिए रोक दिया जाता है। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने क्वांरटीन पीरिडय में मैकडॉनल्ड्स (McDonald) से ऑर्डर मंगाया था। तब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का वाल्टर रीड हॉस्पिटल में कोविड का ट्रीटमेंट चल रहा था। अक्टूबर 2020 में उन्हें भर्ती कराया गया था। द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दावा व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने अपनी किताब 'द चीफ्स चीफ' (The Chief's Chief) में किया है। उन्होंने कहा कि कोविड से संक्रमित होने के बाद भी ट्रम्प ने अपना स्वाद नहीं खोया। जबकि कोविड के दूसरे संक्रमित मरीजों का टेस्ट और सूंघने की क्षमता चली जाती है।
मार्क मीडोज के मुताबिक, कर्मचारियों को डॉक्टर के आदेश पर फेस शील्ड के साथ खाना पड़ता था। ट्रम्पआम तौर पर मैकडॉनल्ड्स ऑर्डर करते समय दो बिग मैक, दो फिल्ट ऑफ फिश सैंडविच और एक चॉकलेट मिल्कशेक ऑर्डर करते थे। ट्रम्प का जंक फूड को लेकर प्रेम किसी से छिपा नहीं है। पूर्व सहयोगी कोरी लेवांडोव्स्की और डेविड बॉसी की पिछली किताब के मुताबिक ट्रम्प के चार फेवरेट मैकडॉनल्ड्स, केंटकी फ्राइड चिकन, पिज्जा और डाइट कोक है।
पिज्जा हट के विज्ञापनों में कर चुके हैं काम
राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रम्प ने पिज्जा हट और मैकडॉनल्ड्स के विज्ञापनों में अभिनय किया है। राष्ट्रपति रहने के दौरान ट्रम्प और फास्ट फूड चेन के बीच संबंध मजबूत रहे। रिपब्लिकन स्ट्रेटजिस्ट रस श्राइफर ने कहा, अमेरिकियों के लिए फास्ट फूड से ज्यादा कुछ भी नहीं है। अक्टूबर में ट्रम्प ने मीडोज की किताब की तारीफ की थी। हालांकि कोविड के दौरान ट्रम्प को लेकर किए गए दावे से नकार दिया। मीडोज ने लिखा था कि डिबेट से पहले वे कोविड पॉजिटिव थे, जबकि ट्रम्प ने कहा कि पहली डिबेट से पहले उन्हें कोविड पॉजिटिव बताने की सारी खबरें फेक हैं।
ये भी पढ़ें.
मॉल के बीचो बीच खड़ी थी लड़की,ध्यान से देखने पर पता चला कि शरीर पर नहीं थे कपड़े-कराया था बॉडी पेंट