जब स्कूल टीचर बनी हैवान: 13 साल की बच्ची का रेप करवाया, फिर आराम से स्कूल में पढ़ाती रही

Published : Sep 10, 2021, 03:32 PM ISTUpdated : Sep 10, 2021, 03:53 PM IST
जब स्कूल टीचर बनी हैवान: 13 साल की बच्ची का रेप करवाया, फिर आराम से स्कूल में पढ़ाती रही

सार

मामला विगान में सेंट जॉर्ज सेंट्रल सीई प्राइमरी स्कूल का है। यहां पढ़ाने वाली टीचर जूली मॉरिस पर 13 साल से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार के लिए उकसाने का आरोप है। 

इंग्लैंड. टीचर पर भरोसा करके ही हम अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं। लेकिन अगर वही टीचर ऐसे क्राइम में शामिल हो, जिससे आपके बच्चे की जिंदगी बर्बाद हो जाए। तब क्या करेंगे। विगान में एक स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर ने कुछ ऐसा ही किया। स्कूल की टीचर ने 13 साल की बच्ची के साथ ऐसा काम किया कि सुनने वाले दंग रह गए। किसी को भरोसा नहीं हुआ कि एक महिला टीचर बच्ची के साथ ऐसा कर सकती है। टीचर पर बच्ची के साथ बलात्कार के लिए उकसाने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी टीचर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

टीचर ने 13 साल की बच्ची की जिंदगी बर्बाद कर दी
मामला विगान में सेंट जॉर्ज सेंट्रल सीई प्राइमरी स्कूल का है। यहां पढ़ाने वाली टीचर जूली मॉरिस पर 13 साल से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार करने और उकसाने का आरोप है। महिला की उम्र 44 साल है। उसे उसके 52 साल के साथी डेविड मॉरिस के साथ गिरफ्तार किया गया। इन दोनों पर बलात्कार के तीन मामलों का आरोप है।
 
मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद स्कूल की प्रिंसिपल मार्क ग्रोगन ने सभी पैरेंट्स को एक लेटर लिखा। उन्होंने लेटर में लिखा, ये खबर स्कूल में सभी के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। स्कूल के अंदर सभी लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना का हमारे स्कूल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि वे एक्टिव तरीके से इस मामले की जांच चाहती हैं।

कैसे खुली स्कूल टीचर की पोल?
13 साल की बच्ची का रेप करवाने के बाद आरोपी टीचर आराम से स्कूल में पढ़ा रही थी। किसी को भनक तक नहीं लगी कि टीचर ने ऐसा कुछ किया है। लेकिन जब बच्ची के घरवालों ने केस दर्ज कराया और पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी तो स्कूल टीचर है। इसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची और महिला को गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया
पुलिस ने कहा कि सभी आरोप एक्लेस्टन में लगाए गए हैं और विगान में पढ़ाने वाली टीचर के काम से संबंधित नहीं हैं। डेविड मॉरिस और जूली मॉरिस दोनों सोमवार 6 सितंबर को लिवरपूल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए। दोनों को 4 अक्टूबर को लिवरपूल के क्राउन कोर्ट में पेश होने के लिए हिरासत में भेज दिया गया। दोनों पर बच्चों के साथ यौन अपराधों में शामिल होने का आरोप है। ये सभी घटनाएं एक्लेस्टन में हुई हैं। 

डेविड मॉरिस पर 13 साल से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार करने उकसाने के तीन आरोप लगाए गए हैं। वहीं जूली मॉरिस पर 13 साल से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें- 

डस्ट लेडी से लेकर जिंदा जलने वाले इंसान तक, 9/11 अटैक के 9 Survivors से जानें उस दिन की खौफनाक कहानी

Corona से भी ज्यादा खतरनाक है Nipah virus, क्या अभी तक इसकी कोई दवा बनी है?

पेट में दर्द होने पर डॉक्टर के पास गई महिला, फिर ऐसा क्या हुआ कि 11 दिन में दोनों पैर-एक हाथ काटना पड़ा

जो बच्ची डांस कर रही थी, 24 घंटे बाद उसे लेकर डॉक्टर ने किया ऐसा खुलासा कि वह अब चल भी नहीं पा रही

9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर

 
  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH