Nasa ने फोटो शेयर कर पूछा सवाल, जवाब देने में लोगों के छूट रहे पसीने, क्या आप भी करना चाहेंगे कोशिश

नासा (NASA) की ओर से इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद अब तक इसे करीब चार लाख लाइक मिल चुके हैं। इस पोस्ट में पूछे गए सवाल पर लोगों ने जवाब भी दिए हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने लोगों से पूछा है कि आखिर ये चित्र किस चीज के हैं। लोग इसके बारे में अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। नासा की ओर से जारी फोटो में कुछ चित्र हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने लोगों से पूछा है कि आखिर ये चित्र किस चीज के हैं। लोग इसके बारे में अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। यह तस्वीर बिल्कुल अलग है और इसे देखने के बाद कई यूजर्स के तो पसीने छूट रहे हैं। चलिए आप भी अंदाजा लगाइए कि नासा ने इस तस्वीर में क्या बताने की कोशिश की है। 

नासा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट की शुरुआत में लिखा है- आपको फोटो में क्या दिखाई देता है? एक मिनी नासावेब टेलिसकोप या संभवत: दो स्टार फाइटर जो आकाश गंगा से काफी दूर हैं? हालांकि, नासा ने फिर बताया भी है कि फोटो में क्या दिखता है? उन्होंने लिखा, यह नासा के इंपैक्ट मिशन की ओर से जुटाई गई स्नोफॉल फोटोज में से हैं। यह पूर्वी अमरीका के लिए स्नोफॉल  की स्टडी कर रही है। 

Latest Videos

 

 

यही नहीं, यह जानकर आपको हैरानी होगी कि ये पार्टिकल्स सैंपल कैसे एकत्रित किए जाते हैं। बहरहाल, नासा ने इसका जवाब भी दिया है। नासा के मुताबिक, सीधे बर्फ के तूफान में उड़कर। पी-3 विमान से जुड़े उपकरण और परीक्षण तूफान के बादलों के भीतर बर्फ के कणों और वायुमंडल के गुणों को मापने के लिए नमूने एकत्रित करने में सक्षम है। नासा ने यह भी बताया है कि विमान के उपकरण काम कैसे करते हैं। 

यह भी पढ़ें: इस महिला की कहानी तो सनी लियोनी से मिलती-जुलती, मगर किस्मत उस जैसी नहीं, सच बोला तो पति को गंवानी पड़ी नौकरी

दिलचस्प यह है कि नासा की ओर से इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद अब तक इसे करीब चार लाख लाइक मिल चुके हैं। इस पोस्ट में पूछे गए सवाल पर लोगों ने जवाब भी दिए हैं। किसी यूजर ने जोक में टाई फाइटर भी लिख दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें स्टार वार्स की दुनिया मसे काल्पनिक अंतरिक्ष यान की याद आ गई। वहीं, एक यूजर ने लिखा यह महान है। दूसरे ने करीबी जवाब देते हुए लिखा- स्नोफ्लेक्स। कुछ यूजर्स ने लिखा के वे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की एक काल्पनिक चीज कैप्टन अमरीका की ढाल देख पा रहे हैं। हालांकि, आप भी चाहें तो पोस्ट में जवाब पढ़े बिना इसका उत्तर तलाश सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: अकेली चिड़िया ने बैलों से लिया पंगा, हिम्मत देख भाग गए सब, महिंद्रा ने पूछा- How's the Josh, Bird? High Sir..

यह भी पढ़ें:  सबसे भयावह मर्डर केस! कौन थी मारिया जिसके प्यार में पागल नीरज ने गंवाई जान, जंगल में जलाए थे शव के 300 टुकड़े 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina