कोरोना के इलाज से क्यों हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी, इसके प्रयोग से भी मौत के आंकड़ों में नहीं आई कमी

प्लाज्मा थेरेपी में कोविड-19 से ठीक हुए मरीज के खून में मौजूद एंटीबॉडी को गंभीर मरीजों को दिया जाता है।

हेल्थ डेस्क. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नई गाइडलाइन के अनुसार, COVID-19 के लिए इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी (plasma therapy) को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटा दिया है। प्लाज्मा थेरपी बीमारी की गंभीरता या मौत की संभावना को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन वो उसमें कारगर साबित नहीं हो पाई जिस कारण से इसे हटाने का फैसला किया गया है।

इसे भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर वैक्सीनेशन सेंटर ले गया कांस्टेबल, सोशल मीडिया में फोटा वायरल

Latest Videos

इस थेरेपी के इलाज पर किसी तरह का असर होने के सबूत नहीं मिले। COVID-19 रोगियों के उपचार के लिए रेमेडिसविर, टोसीलिज़ुमैब (ऑफ लेबल) और कॉन्वेलसेंट प्लाज्मा (ऑफ लेबल) का उपयोग किया गया था। हालांकि, नई गाइडलाइन के अनुसार, केवल रेमडेसिविर, टोसीलिज़ुमैब (ऑफ लेबल) का उपयोग किया जा सकता है। देश में बढ़ते मामलों के साथ, प्लाज्मा डोनट की भी मांग में तेजी आई है।

नेशनल टास्क फोर्स की बैठक में फैसला
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) , नेशनल टास्क फोर्स  की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि प्लाजमा थेरेपी को कोरोना इलाज पद्धति से हटाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि कोरोना थेरेपी प्रभावी नहीं है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल किया गया है। 

क्यों हटाने की मांग
प्लाज्मा थेरेपी का कोई फायदा नहीं है। प्लाज्मा थेरेपी महंगी है और इससे पैनिक क्रिएट हो रहा है। इसे लेकर हेल्थकेयर सिस्टम पर बोझ बढ़ा है जबकि इससे मरीजों को मदद नहीं मिलती है। इससे पहले जारी गाइड लाइन में कहा गया था कि प्रारंभिक बीमारी के चरण में यानी लक्षणों की शुरुआत के सात दिनों के भीतर यदि हाई टाइट्रे डोनर प्लाज्मा की उपलब्धता है तो प्लाज्मा थेरेपी के 'ऑफ लेबल' उपयोग की अनुमति दी गई थी।

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित महिलाओं के बच्चों को दूध पिलाने की महिला ने जताई इच्छा, वायरल किया मैसेज

क्या है प्लाज्मा थेरेपी
प्लाज्मा थेरेपी में कोविड-19 से ठीक हुए मरीज के खून में मौजूद एंटीबॉडी को गंभीर मरीजों को दिया जाता है। मरीजों पर प्लाजमा थेरेपी के परीक्षण करने के बाद पाया गया कि इससे मरीजों की मौत और अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah