लो जी...लीक हो गया बाहुबली 3 का ट्रेलर! कंधे पर शिवलिंग नहीं उठा ली भारी-भरकम महिला, रोके नहीं रुकेगी हंसी

Published : Jul 08, 2023, 04:53 PM ISTUpdated : Jul 08, 2023, 04:54 PM IST
Viral Funny Video

सार

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर हो रहा है। इस वीडियो में युवक का दम देख आपकी हंसी छूट जाएगी। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। बड़ी संख्या में यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं।

वायरल डेस्क : 'बाहुबली' मूवी तो आपने देखी ही होगी। इसका पहला और दूसरा दोनों पार्ट काफी पसंद किया गया है। सोशल मीडिया पर अब इसका तीसरे पार्ट का ट्रेलर शेयर हो रहा है। हालांकि, यह असल का ट्रेलर नहीं है। यह एक वायरल वीडियो (Viral Video) है, जिसमें एक लड़के का दम देख कर कोई उसकी तुलना बाहुबली से कर रहा है। फिल्म में असली हीरो प्रभास ने अपने कंधे पर विशाल शिवलिंग उठा लिया था लेकिन इस वीडियो का बंदा अपने कंधे पर भारी-भरकम मोटी महिला को उठा रखा है।

यह है असली बाहुबली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। बारिश का कमर भर पानी और एक मोटी-तगड़ी महिला को कंधे पर उठाए दुबला-पतला युवक पानी से बाहर आ रहा है। महिला के वजन का असर उसपर नहीं दिख रहा है, वह उसे उठाकर बड़े ही आराम से पानी पार कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले ने इसके कैप्शन में लिखा है- 'बाहुबली 3 का ट्रेलर है लीक.'

 

 

लोगों ने किये मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Bahubali 3 Trailer Leak Viral Funny Video) के आने के बाद इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इस पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। हर कोई वीडियो को देख अपनी राय दे रहा है। एक यूजर ने तो लिखा- 'अगर यह महिला पानी में गिरी तो बाढ़ आ जाएगा।' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- 'यह बंदा पक्का आर्मी में होगा, वरना इतनी भारी-भरकम महिला को उठाना हर किसी को बस की बात तो नहीं ही है।' बाकी यूजर्स ने इस बंदे को रियल बाहुबली बताया है। वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

40 की उम्र में दिखती हैं 20 की, बेटी को छोड़ मां पर डोरे डाल रहे लड़के

 

बदन पे साड़ी, पैरों में हाई हील...इस महिला के पुलअप्स देख छूट गए बड़े-बड़ों के पसीने

 

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी