
वायरल डेस्क : 'बाहुबली' मूवी तो आपने देखी ही होगी। इसका पहला और दूसरा दोनों पार्ट काफी पसंद किया गया है। सोशल मीडिया पर अब इसका तीसरे पार्ट का ट्रेलर शेयर हो रहा है। हालांकि, यह असल का ट्रेलर नहीं है। यह एक वायरल वीडियो (Viral Video) है, जिसमें एक लड़के का दम देख कर कोई उसकी तुलना बाहुबली से कर रहा है। फिल्म में असली हीरो प्रभास ने अपने कंधे पर विशाल शिवलिंग उठा लिया था लेकिन इस वीडियो का बंदा अपने कंधे पर भारी-भरकम मोटी महिला को उठा रखा है।
यह है असली बाहुबली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। बारिश का कमर भर पानी और एक मोटी-तगड़ी महिला को कंधे पर उठाए दुबला-पतला युवक पानी से बाहर आ रहा है। महिला के वजन का असर उसपर नहीं दिख रहा है, वह उसे उठाकर बड़े ही आराम से पानी पार कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले ने इसके कैप्शन में लिखा है- 'बाहुबली 3 का ट्रेलर है लीक.'
लोगों ने किये मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Bahubali 3 Trailer Leak Viral Funny Video) के आने के बाद इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इस पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। हर कोई वीडियो को देख अपनी राय दे रहा है। एक यूजर ने तो लिखा- 'अगर यह महिला पानी में गिरी तो बाढ़ आ जाएगा।' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- 'यह बंदा पक्का आर्मी में होगा, वरना इतनी भारी-भरकम महिला को उठाना हर किसी को बस की बात तो नहीं ही है।' बाकी यूजर्स ने इस बंदे को रियल बाहुबली बताया है। वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
40 की उम्र में दिखती हैं 20 की, बेटी को छोड़ मां पर डोरे डाल रहे लड़के
बदन पे साड़ी, पैरों में हाई हील...इस महिला के पुलअप्स देख छूट गए बड़े-बड़ों के पसीने
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News