डायपर पहनकर घूमते थे पापा, कोर्ट ने बच्चों से मिलने पर लगाया बैन, पत्नी ने छोड़ा साथ

Published : May 09, 2022, 07:53 PM ISTUpdated : May 17, 2022, 10:45 PM IST
डायपर पहनकर घूमते थे पापा, कोर्ट ने बच्चों से मिलने पर लगाया बैन, पत्नी ने छोड़ा साथ

सार

पूर्व पत्नी ने कहा कि जिस आदमी से वह 2000 के दशक के मध्य में मिली थी, उसने घर के अंदर डायपर पहनना शुरू कर दिया था। वहीं अब तो वह घर से बाहर जाते समय भी डयपर पहनता है, ये डायपर अलग से दिखता भी है।  

ट्रेंडिंग डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में एक बेहद अजीब घटना हुई है। कोर्ट ने एक पिता को बच्चों से नहीं मिलने देने के लिए उसे अडल्ट डायपर पहनने के कारण को सही ठहराया है।  ऑस्ट्रेलिया में एक पिता को उसके वयस्क डायपर पहननेकी वजह से अपने बच्चों को मिनले से प्रतिबंधित कर दिया गया है। डेली टेलीग्राफ का हवाला देते हुए, लैडबिल ने बताया कि वह व्यक्ति, जिसका कानूनी रूप से नाम नहीं लिया जा सकता है, उसे ऑस्ट्रेलिया के फैमिली कोर्ट ने अपनी पूर्व पत्नी के साथ शेयर किए गए बच्चों को देखने से रोका गया था।

पति का व्यवहार बदला
उनकी पूर्व पत्नी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए दावा किया कि उनके पूर्व पति का व्यवहार अब और भी अधिक बदल गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पत्नी ने कहा कि जिस आदमी से वह 2000 के दशक के मध्य में मिली थी, उसने घर के अंदर डायपर पहनना शुरू कर दिया था। वहीं अब तो वह घर से बाहर जाते समय भी डयपर पहनता है, ये डायपर अलग से दिखता भी है।  

डायपर पहनने पर लिया तलाक 

बता दें कि पत्नी ने इसी मुद्दे पर तलाक ले लिया ता। वहीं दंपति तब अलग हो गए थे, पालन-पोषण के कर्तव्यों को साझा करने के लिए सहमत हो गए, बशर्ते कि आदमी अपनी इन आदतों से अपने बच्चों से दूर रखे। लेकिन 2019 में जब अदालत ने इस मामले में फिर से सुनवाई की तो उसे पता चला कि ऑस्ट्रेलियाई पिता एक बार बच्चों को लेने आए थे, तब उनकी डायपर दिख रही थी। इसके बाद पत्नी ने बच्चों से नहीं मिलाने के संबंध में कोर्ट में एप्लीकेश  दी थी। 

कोर्ट ने भी दी सहमति 

2021 में, अदालत ने फैसला सुनाया कि अब ये आदमी को अपने बच्चों से नहीं मिल सकता है। इसके बाद  पिता ने तब निर्णय की अपील करते हुए कहा कि उनके इस काम से  बच्चों के लिए कोई जोखिम नहीं है।  लेकिन पिछले महीने उनका दावा खारिज कर दिया गया था। हालांकि, अब पिता ने कहा है कि उन्हें लगता है कि उनके साथ "वयस्क बेबी डायपर प्रेमी समुदाय" के संबंधों के कारण उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ने डेली टेलीग्राफ को पत्र लिखकर निर्णय को "भयानक" बताया।
 

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिं

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़