बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एकता कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज 'xXx-2' की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट रह चुके हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ यह कहते हुए केस दर्ज करवाया है कि एकता कपूर ने देश की सेवा में जी-जान से लगे सैनिकों के परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की है।
मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एकता कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज 'xXx-2' की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट रह चुके हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ यह कहते हुए केस दर्ज करवाया है कि एकता कपूर ने देश की सेवा में जी-जान से लगे सैनिकों के परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की है। हिंदुस्तानी भाऊ के बाद अब देश में और भी कई जगहों पर एकता कपूर की वेब सीरिज का लोग विरोध कर रहे हैं।
एकता कपूर की इस वेब सीरीज के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने शिकायत दर्ज करवाई है। पूर्व सैनिकों की संस्था शहीद कल्यण संघ (MWF) ने गुरुग्राम के पालम विहार थाने में एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर करवाई है। साथ ही संस्था ने इस वेब सीरिज 'xXx-2' पर बैन लगाने की मांग भी की है।
MWF के चेयरमैन मेजर टीसी राव के मुताबिक, फौज में काम करने वाला हर एक सैनिक देश के लिए बलिदान हो जाने को तैयार रहता है। लेकिन फौजियों को लेकर एकता कपूर के दिमाग में कुछ और ही है। एकता कपूर को लगता है कि जब सेना का जवान सीमा की रक्षा करता है तो उस वक्त उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा होता है। ये निहायती बेहद घटिया सोच है। इस तरह की मनगढंत कहानी न सिर्फ सैनिकों के परिवार की भावनाओं को आहत कर रही है, बल्कि फौजियों का मनोबल भी गिराती है।
वेब सीरिज के एक सीन पर गहरी आपत्ति जताते हुए मेजर राव ने कहा कि, वेब सीरीज के एक सीन में सेना की वर्दी पर लगा अशोक स्तंभ और बैज फाड़ दिया जाता है। हम यह अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर एकता कपूर अपनी वेब सीरिज से इन सीन्स को नहीं हटातीं तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।
बता दें कि मुजफ्फरपुर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने भी एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि एकता की वेब सीरीज में सेना के जवानों व उनकी वर्दी को तिरस्कृत किया गया है। बता दें कि इस मामले में 19 जून को सुनवाई होगी।