ब्रालेट डीप नेक ड्रेस में रश्मि देसाई ने दिखाई SEXY अदाएं, किलर लुक देख फैन्स क्लीन बोल्ड, PHOTOS

रश्मि देसाई ने हाल ही में एक बोल्ड-सेक्सी फोटोशूट करवाया था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में उनका हॉट लुक देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर फैन्स क्रेजी नजर आ रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने हाल ही में एक बोल्ड और सेक्सी फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में वे अपना सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट करतीं नजर आ रही हैं। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्रालेट और डीप नेक की लेदर की बोल्ड ड्रेस कैरी कर रखी है। उनकी कातिलाना अदाएं देखकर फैन्स घायल हो रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे है। कुछ ने उन्हें हॉटी-सेक्सी कहा तो कुछ फैन्स उनकी हॉटनेस देखकर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- मैन कैरेक्टर एनर्जी। बता दें कि रश्मि ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। 

 

Latest Videos


टीवी की ए लिस्टर एक्ट्रेसेस में एक है रश्मि देसाई
आपको बता दें कि रश्मि देसाई की गिनती टीवी की ए लिस्टर एक्ट्रेसेस में की जाती है। उन्होंने टीवी के कई हिट सीरियलों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। 36 साल की रश्मि फिलहाल एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन में नजर आ रही है। उन्होंने 2006 में माइथोलॉजिकल ड्रामा रावण से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। इसके बाद वह 2008 में सीरियल परी हूं मैं में नजर आई, इसमें उन्होंने डबल रोल प्ले किया था और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। फिर वह मीत मिला दे रब्बा में नजर आई। 2009 में आए सीरियल उतरन से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इस सीरियल में उन्होंने जिज्ञासा का निगेटिव शेड वाला रोल प्ले किया था। 

 


- रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत असमिया फिल्म कन्यादान से की थी। इसके बाद ये लम्हें जुदाई के, तुलसी जैसी फिल्मों में काम किया। फिर वे भोजपुरी फिल्मों में नजर आई। उन्होंने भोजपुरी फिल्म बलम बड़ा नादान, गजब भईले रामा, कब होई गौना हमार, नदिया के तीर में नजर आई। 

 


- रश्मि देसाई ने इसके बाद दिल से दिल तक, नागिन, रात्री के यात्री, ससुराल सिमर का, इश्क का रंग सफेद, अधूरी कहानी हमरी, परी हूं मैं, सीआईडी, सावधान इंडिया, उड़ान, झलक दिखला जा जैसे कई शोज में काम किया है। 


- आपको बता दें कि रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही है। वे अक्सर अपनी बोल्ड-ग्लैमस फोटोज शेयर करती रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनकी कई सेक्सी फोटोज देखने मिलेगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई हॉट फोटोशूट की पिक्चर्स भी शेयर कर रखी हैं।

 

ये भी पढ़ें
दृश्यम 2 की वजह से ऐसा होगा सर्कस-पाठन का हाल, 1900 Cr की ये फिल्म BOX OFFICE का बिगाड़ेगी गणित

गुमनामी में खोई 80 के दशक की 8 एक्ट्रेस का जानें हालचाल, 2 हुई पति से अलग, 1 अकेले पाल रही 2 बच्चे

80 के दशक के इस गुमनाम हीरोइन को अचानक याद आए गुजरे दिन, अपने Hero संग शेयर की PHOTO

BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई