SHOCKING: प्रोड्यूसर ने उर्फी जावेद पर बनाया बोल्ड सीन का दबाव, नहीं मानीं तो घर पर गुंडे भेजे

उर्फी जावेद पिछले दिनों तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने #MeToo के तहत यौन शोषण के आरोपी साजिद खान की 'बिग बॉस' में एंट्री को लेकर शो के मेकर्स को फटकार लगाई थी। उर्फी ने उनसे पूछा था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्सर अजीबो-गरीब पहनावे के कारण इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो एक प्रोड्यूसर ने उन पर अपनी वेब सीरीज में बोल्ड और सेक्सी सीन देने का दबाव बनाया था और जब वे यह करने को तैयार नहीं हुईं तो उसने उनके घर गुंडे तक भेज दिए थे।

सेक्सी सीन के बारे में पहले नहीं बताया था : उर्फी

Latest Videos

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में उर्फी ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने बताया, "मुझे यह नहीं बताया गया था कि सीरीज में बोल्ड सीन हैं। जब मैं सेट पर पहुंची तो वे मुझपर ऐसे सीन करने का दबाव बनाने लगे। कहने लगे कि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वे जानते थे कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है। आमतौर पर मैं वेबसीरीज नहीं करती हूं। मैंने झेला है, जो भी मेरे साथ हुआ। लेकिन अगले दिन मैं सेट पर नहीं गई। उन्होंने मेरे घर पे गुंडे भेज दिए। मेरी रूममेट ने मुझे बताया कि वे मुझे ढूंढ रहे थे। जाहिरतौर पर मैं डर गई थी। डर लगता है, लेकिन क्या करें? डर से जीना थोड़े ही छोड़ देंगे यार। आपको अपने डर का सामना करना ही पड़ेगा।"

7 घंटे इंतजार के बाद पता चली रिप्लेसमेंट की बात 

उर्फी ने इस बातचीत में यह खुलासा भी किया कि टीवी पर कई शो से उन्हें बिना बताए रिप्लेस किया जा चुका है।  यहां तक कि उन्हें इसकी कोई वाजिब वजह भी नहीं दी गई। बकौल उर्फी, "कई टीवी शोज पर बिना कोई कारण बताए मुझसे कह दिया गया कि अगले दिन से आपको नहीं आना है। हम आपको रिप्लेस कर रहे हैं। मैं तो परेशान हो जाती थी।"

बकौल उर्फी, "मैं एक पौराणिक शो कर रही थी और सुबह 5:30 बजे नएगांव स्थित सेट पर पहुंच गई। क्रिएटिव प्रोड्यूसर ने मुझे इंस्टाग्राम पर देखा, जो हमेशा बेहद बोल्ड होता था। यह पौराणिक शो था और मैं कमरे में 6-7 घंटे तक रही। मेरे कमरे में कोई नहीं आया और जब मैंने उनसे पूछा तो उनका जवाब था कि मुझे रिप्लेस कर दिया गया है। मुझे लगता है कि उन्होंने मेरा इंस्टाग्राम देखा और सोचा कि मैं पौराणिक शो के लिए फिट नहीं हूं।"

कई शोज में किया है उर्फी जावेद ने काम

24 साल की उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चन्द्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'जीजी मां', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभाए हैं। उर्फी पिछली बार 'बिग बॉस' के OTT वर्जन में कंटेस्टेंट के तौर पर देखी गई थीं।

और पढ़ें....

मालदीव में साथ छुट्टियां मना रहे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा! एक तस्वीर ने दे दिया बड़ा सबूत

'Indian Idol 13' के इस कंटेस्टेंट के मुरीद हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर फॉलो किया

ADIPURUSH की रिलीज पर लग सकता है बैन? प्रभास, सैफ अली खान की फिल्म के खिलाफ दर्ज हुआ केस

इंदिरा गांधी की सिफारिश पर मिली थी अमिताभ बच्चन को यह फिल्म, लेकिन इस वजह से पूरी मूवी में नहीं बोल पाए

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM