सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं घोड़े, इनकी तस्वीर घर और ऑफिस में लगाएं

Published : Apr 27, 2021, 12:25 PM IST
सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं घोड़े, इनकी तस्वीर घर और ऑफिस में लगाएं

सार

वास्तु शास्त्र के अनुसार दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर लगाना बहुत ही शुभ होता है अगर आप अपने घर या दफ्तर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाते हैं, तो यह आपके कार्य में गति प्रदान करता है।

उज्जैन. दौड़ते हुए घोड़े सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं। इसे किस दिशा और कहां पर लगाना चाहिए, इसकी जानकारी इस प्रकार है…

1. बिजनेस में सफलता के लिए ऑफिस में 7 दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाएं। इस तस्वीर में घोड़ों का मुंह ऑफिस के अंदर की ओर आते हुए होना चाहिए और दक्षिण दीवार पर तस्वीर लगानी चाहिए।
2. दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो आपको प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की और सफलता दिलाती है।
3. वैसे तो इस प्रकार की तस्वीर को घर में कहीं पर भी लगा सकते हैं लेकिन इसे घर की पूर्व दिशा में लगाने से अधिक लाभ मिलता है।
4. इस तस्वीर को घर में लगाने से जल्दी ही अच्छी नौकरी, नौकरी में प्रोमशन और सामाजिक मान-सम्मान के अलावा धन लाभ का भी योग बनता है।
5. सात घोड़ों की तस्वीर आपके करियर में बरकत लाती हैं और सात घोड़ों की तस्वीर घर में लगाने से जीवन में धन संबंधी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते।
6. घोड़े का फोटो खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि घोड़े का चेहरा प्रसन्नचित मुद्रा में हो, ना कि आक्रोशित हो।
7. अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो घर या दफ्तर के उत्तर पश्चिमी दिशा में आर्टिफिशियल घोड़े का जोड़ा रखें।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

वास्तु टिप्स: घर में बना रहना चाहिए सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह, इससे आप बने रहेंगे हेल्दी और हैप्पी

फेंगशुई टिप्स: मोमबत्ती से भी दूर होता है वास्तु दोष, इनसे घर में आ सकती है सुख-समृद्धि

घर की निगेटिव एनर्जी से हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकार तो ध्यान रखें ये आसान वास्तु टिप्स

वास्तु दोष के कारण नहीं हो रही बिजनेस में ग्रोथ तो ये 7 टिप्स आ सकते हैं आपके काम

फेंगशुई का फाउंटेन बढ़ाता है सुख-समृद्धि, इसे लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

फेंगशुई के 4 उपाय, जो बढ़ा सकते हैं आपका गुडलक और कम कर सकते हैं परेशानियां

पूर्व दिशा के वास्तु दोष के कारण हो सकती हैं ये 8 परेशानियां, ध्यान रखें ये बातें

बच्चों के स्टडी रूम में भी हो सकता है वास्तु दोष, इन बातों का रखें खास ध्यान

वास्तु टिप्स: घर में पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए ध्यान रखें ये 8 बातें

पर्दे भी डालते हैं घर के वास्तु पर असर, जानिए किस दिशा में कैसे पर्दे लगाना चाहिए

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम