सावन: शिव पूजा में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, किन चीजों से करें अभिषेक, कौन-से फूल चढ़ाएं?

इन दिनों सावन मास चल रहा है, जो 22 अगस्त तक रहेगा। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस महीने में शिव पूजा करने से हर तरह के दोष खत्म हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 30 2021, 08:00 AM IST

उज्जैन.  ग्रंथों में शिव पूजा से जुड़े कई नियम भी बताए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से पूजा का पूरा फल जल्दी ही मिलता है। आगे जानिए शिव पूजा से जुड़ी खास बातें और नियम…

शिव पूजा में ये न करें
1. शिवलिंग की पूजा करते वक्त सामने बैठना चाहिए यानी पूजा करने वाले का मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
2. शिवलिंग की आधी ही परिक्रमा करनी चाहिए। जलाधारी को लांघना नहीं चाहिए।
3. शिवलिंग पर गर्म पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। कटे-फटे फूल और पत्र भी नहीं चढ़ाने चाहिए। 4. इसके अलावा शिवजी को हल्दी नहीं चढ़ाई जाती और केतकी, कुंद, शिरीष और कपित्थ के फूल नहीं चढ़ाए जाते हैं।

इन चीजों से कर सकते हैं अभिषेक
1. शिवलिंग का अभिषेक गंगाजल से करना बहुत शुभ माना गया है। इसके अलावा शुद्ध जल या उसमें दूध मिलाकर भी अभिषेक करने का विधान है।
2. पानी में चंदन मिलाकर शिवजी का अभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
3. पुराणों में दूध, दही, घी, शहद और पंचामृत से अभिषेक करने की बात कही है।
4. यजुर्वेद में बताया गया है कि फलों के रस से भगवान शिव का अभिषेक करने पर बीमारियां दूर होती हैं।

कौन से फूल और पत्ते चढ़ाएं?
1. भगवान शिव को सफेद मदार, कनेर, मौलसिरी और धतूरे के फूल खासतौर से पसंद हैं।
2. इनके अलावा कमल, चंपा, गुलाब और गेंदे के फूल भी चढ़ाएं जा सकते हैं।
3. शिव पूजा में बिल्वपत्र को बहुत खास माना गया है। इसके साथ ही धतूरे के पत्ते, शमी पेड़ के पत्ते, नीलकमल, भटकटैया, अपामार्ग, खस, आम की मंजरी और तुलसी पत्र भी भगवान शिव को चढ़ाए जाते हैं।

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है काशी विश्वनाथ, सावन में घर बैठे देंखे यहां की आरती

बिल्व पत्र अर्पित करने से प्रसन्न होते हैं महादेव, इसे चढ़ाते समय रखें इन बातों का ध्यान

सावन में रोज करें पारद शिवलिंग की पूजा, दूर हो सकती है लाइफ की हर परेशानी

सावन में आपकी हर इच्छा हो सकती है पूरी, करें शिवजी के ये आसान उपाय

तमिलनाडु के अन्नामलाई पर्वत पर है महादेव का मंदिर, मान्यता है कि यहीं दिया था शिवजी ने ब्रह्माजी को श्राप

सावन के हर सोमवार को बन रहे हैं खास योग, इस दिन पूजा के साथ खरीदारी भी रहेगी शुभ

सावन में 17 दिन बनेंगे शुभ योग, इसके अलावा शिव पूजा के लिए 8 दिन रहेंगे खास

सावन में राशि अनुसार करें ये आसान उपाय, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

श्रावण मास में पेड़-पौधे लगाने और दान करने से प्रसन्न होते हैं पितृ और देवता

श्रवण नक्षत्र से बना सावन, स्कंद पुराण से जानिए शुभ फल पाने के लिए इस महीने में क्या करना चाहिए

Share this article
click me!