सार

धर्म ग्रंथों में अलग-अलग धातुओं से बने शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है, लेकिन इन सभी में पारद शिवलिंग का विशेष महत्व है।

उज्जैन. पारद शिवलिंग के महत्व का वर्णन ब्रह्मपुराण, ब्रह्मवैवर्त पुराण, शिव पुराण, उपनिषद आदि अनेक ग्रंथों में किया गया है। ऐसी मान्यता है कि पारद शिवलिंग की पूजा से हर परेशानी का अंत हो सकता है। सावन में पारद शिवलिंग की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है।

क्या होता है पारा?
वैज्ञानिक भाषा में पारद को मरक्यूरी (Mercury) कहते हैं। पारा ही एकमात्र ऐसी धातु है, जो सामान्य स्थिति में भी द्रव्य रूप में रहता है। पारद शिवलिंग इसी पारे से निर्मित होते हैं। पारे को विशेष प्रक्रियाओं द्वारा शोधित किया जाता है जिससे वह ठोस बन जाता है फिर तत्काल उसका शिवलिंग बना लिया जाता है। यह प्रक्रिया बड़ी ही जटिल रहती है।

पारद शिवलिंग की पूजा के फायदे
1.
पारद शिवलिंग को घर, ऑफिस या दुकान में रखने से निगेटिविटी कम होती है और सकारात्मकता बढ़ती है।
2. पारद शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुखशांति और सौभाग्य प्राप्त होता हैं। साथ ही धन-धान्य, आरोग्य, पद-प्रतिष्ठा, सुख आदि भी प्राप्त होते हैं।
3. नवग्रहों से जो अनिष्ट प्रभाव का भय होता है, उससे मुक्ति भी पारद शिवलिंग से प्राप्त होती है।
4. पारद शिवलिंग की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करने से संतानहीन दंपति को भी संतानरत्न की प्राप्ति हो जाती है।
5. पारद शिवलिंग से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है। वास्तु दोष भी नहीं रहता और पारलौकिक गतिविधियों पर भी विराम लगता है।

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

सावन में आपकी हर इच्छा हो सकती है पूरी, करें शिवजी के ये आसान उपाय

तमिलनाडु के अन्नामलाई पर्वत पर है महादेव का मंदिर, मान्यता है कि यहीं दिया था शिवजी ने ब्रह्माजी को श्राप

सावन के हर सोमवार को बन रहे हैं खास योग, इस दिन पूजा के साथ खरीदारी भी रहेगी शुभ

सावन में 17 दिन बनेंगे शुभ योग, इसके अलावा शिव पूजा के लिए 8 दिन रहेंगे खास

सावन में राशि अनुसार करें ये आसान उपाय, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

श्रावण मास में पेड़-पौधे लगाने और दान करने से प्रसन्न होते हैं पितृ और देवता

श्रवण नक्षत्र से बना सावन, स्कंद पुराण से जानिए शुभ फल पाने के लिए इस महीने में क्या करना चाहिए

सावन के पहले दिन करिए उज्जैन के महाकालेश्वर भगवान के अद्भुत श्रृंगारों के दर्शन

सावन स्पेशल: इस मंदिर में शिवजी के अंगूठे की होती है पूजा, दिन में 3 बार रंग बदलता है शिवलिंग

25 जुलाई से शुरू होगा सावन मास, जानिए इस महीने से कौन-से काम करने से बचें व अन्य खास बातें

सावन आज से: भगवान शिव को चढाएं ये 5 खास चीजें, हर परेशानी हो सकती है दूर

सावन मास में इस आसान विधि से रोज करें शिवजी की पूजा, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि