राम मंदिर निर्माण के लिए ऑनलाइन मिल चुका है 100 करोड़ का चंदा, पूरा मंदिर बनाने में आ रहा 1100 करोड़ का खर्च

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेजरर स्वामी गोविंद देव महाराज ने कहा है कि ट्रस्ट का लक्ष्य देश के 4 लाख गांव में जाना और 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर चंदा जुटाने का है। जल्द ही एक कैंपेन लॉन्च किया जाएगा, जिसका लक्ष्य चंदा इकट्ठा करना होगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है।एक्सपर्ट्स मंदिर की मजबूत नींव को लेकर काम कर रहे हैं।

अयोध्या (Uttar Pradesh) । भव्य राम मंदिर के निर्माण की तैयारी जोरशोर से चल रही है। पूरी उम्मीद है कि साल 2021 के शुरूआत में काम गति पकड़ेगा। इसी बीच निर्माण में खर्च की जानकारी भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मंदिर बनने में करीब 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि ये साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा। वहीं, अब तक ऑनलाइन 100 करोड़ रुपए दान के रूप में मिल चुका है। बता दें कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थी, जिसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया था।

4 लाख गांव में 11 करोड़ परिवारों से लेंगे चंदा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेजरर स्वामी गोविंद देव महाराज ने कहा है कि ट्रस्ट का लक्ष्य देश के 4 लाख गांव में जाना और 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर चंदा जुटाने का है। जल्द ही एक कैंपेन लॉन्च किया जाएगा, जिसका लक्ष्य चंदा इकट्ठा करना होगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है।एक्सपर्ट्स मंदिर की मजबूत नींव को लेकर काम कर रहे हैं।

Latest Videos

जल्द शुरू होगा नींव को लेकर काम
राम मंदिर बनने की लागत करीब 300 से 400 करोड़ होगी। लेकिन, पूरे राम मंदिर क्षेत्र का निर्माण होने में 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। IIT बॉम्बे, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की और L&T के इंजीनियरों के द्वारा मंदिर निर्माण का प्लान बन रहा हैं। जल्द ही नींव को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...