पारिवारिक विवाद के बीच हो रही कहासुनी इतनी बढ़ी कि एक 90 साले के बुजुर्ग ससुर ने अपनी ही बहू की गोली मार कर हत्या कर दी। मामले में मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी ससुर को भी हिरासत में ले लिया है।
हरदोई: अक्सर घर परिवार में होने वाले विवाद देखते ही देखते कब भयानक रूप ले लें, इसका पता नहीं चल पाता। यूपी के हरदोई जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां पारिवारिक विवाद के बीच हो रही कहासुनी इतनी बढ़ी कि एक 90 साले के बुजुर्ग ससुर ने अपनी ही बहू की गोली मार कर हत्या कर दी। मामले में मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी ससुर को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
बहू के टोकने पर तैश में आए बुजुर्ग ने मार दी गोली
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला स्थित बेहटा गोकुल क्षेत्र का है। जहां मंगलवार को पारिवारिक विवाद के चलते तैश में आकर 90 साल के बुजुर्ग ने अपनी 57 साल की बहू पर राइफल से गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी का अपनी बहन से कुछ विवाद हो रहा था कि बहू के टोकने पर तैश में आए बुजुर्ग ने गोली चला दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि ग्राम सैदपुर निवासी 90 वर्षीय गफूर के दो पुत्र इरशाद और इकबाल है। गफूर का अपनी बहन के साथ कुछ पारिवारिक विवाद और बहस हो रही थी, इसी विवाद में इरशाद की पत्नी सुलेमाँ ने अपने ससुर के ऊपर कोई टीका टिप्पणी कर दी। उसके बाद बुजुर्ग की सुलेमा से कहासुनी होने लगी। इसी कहासुनी में तैश में आकर गफूर ने अपनी लाइसेंसी राइफल से बहू के गोली मार दी जिससे बहू सुलेमा की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी बुजुर्ग हुआ गिरफ्तार
गोली की आवाज सुनकर लोग गफूर के घर की तरफ दौड़े और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। आनन-फानन में बेहटा गोकुल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं, घटना के बाद मौके से ही पुलिस ने ससुर को भी हिरासत में लिया है । सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस को घटना को लेकर दिशा निर्देश दिए है।
फर्जी अनामिका ने एक साथ 25 नौकरी की-करोड़ों रु. सैलरी भी ली...बेचारी असली अनामिका का दर्द तो सुनिए