प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन तो प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, 15 दिन से नहीं हो रही था बात

Published : May 29, 2022, 12:16 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 12:42 PM IST
प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन तो प्रेमी ने कर ली आत्महत्या,  15 दिन से नहीं हो रही था बात

सार

मेरठ में एक डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी प्रेमिका से झगड़े के बाद अपने कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया। जान देने से पहले युवक ने अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ से प्रेमी प्रेमिका के झगड़ा होने के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है। रविवार की सुबह युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहनपुरी स्थित नाले वाली रोड का यह मामला है। जहां पर मामूली बात के झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक युवक की बहन सुबह दैनिक क्रिया के लिए बाहर गई थी तभी उसके भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया। जब वह वापस आई तो भाई का शव पंखे से लटका देख हैरान रह गई।

युवती ने युवक से बात करना किया बंद
शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहनपुरी इलाके में सुभाष चंद्र शर्मा अपने तीन बेटे व दो बेटी और पत्नी के साथ रहता है। उनका बीच वाला बेटा पंकज शर्मा एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय है। उसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो शास्त्री नगर स्थित कुटी निवासी थी। करीब 15 दिन पहले ही दोनों के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद युवती ने पंकज से बात करना बंद कर दिया। इसी से आहत होकर पंकज ने आत्महत्या कर ली।

युवक ने नौ बजे युवती को किया था कॉल
शनिवार की रात आठ बजे खाना लेकर अपने कमरे में चला गया। उसके बाद कमरे से बाहर आया ही नहीं। रविवार की सुबह जब उसकी बहन बाहर से आई तो खिड़की से उसने अपने भाई के शवक को लटकता हुआ देखा। जिसे देखकर युवती के होश उड़ गए। इतना ही नहीं मृतक पंकज के दोस्तों के अनुसार जान देने से पहले उसने अपना मोबाइल फॉर्मट कर दिया था। जिसके बाद दोस्तों ने एक ऑनलाइन एप से कॉल डिटेल निकाली तो पंकज ने अपनी प्रेमिका को करीब नौ बजे कॉल किया था। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

पुलिस को तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
प्रेमिका से बात न होने के बाद युवक ने खुद को खत्म कर लिया। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेशचंद्र शर्मा के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनका कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच की कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कई घटनाएं अक्सर सुनने को मिल जाती है। लोग मामूली बात पर आहत होकर जान देने की कोशिश करते है, जिसके बाद कुछ तो खत्म हो जाते है तो वहीं कुछ बच जाते है। इसलिए ऐसे लोगों को अपने किसी करीबी से बात जरूर करनी चाहिए।

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, कर्नाटक से अयोध्या जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत व 9 हुए घायल

अलीगढ़ के कॉलेज में नमाज पढ़ते शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, कमेटी गठित कर रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

मंदिर-मस्जिद विवादों के बीच कानपुर की मेयर का नया दावा, शहर में 124 मंदिरों पर हो चुका है कब्जा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Cough Syrup Case : कौन है स्कैंडल का असली किंग, काशी से रांची तक मचा हड़कंप
कफ सिरप केस में व्यापारियों को कोर्ट की शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा