शपथ ग्रहण के बाद विभागों के बंटवारे पर सबकी नजर, योगी के इन मंत्रियों की चमक सकती है किस्मत

Published : Mar 26, 2022, 03:31 PM IST
शपथ ग्रहण के बाद विभागों के बंटवारे पर सबकी नजर, योगी के इन मंत्रियों की चमक सकती है किस्मत

सार

बीजेपी ने इस बार डिप्टी सीएम के चेहरे में बड़ा बदलाव किया है। केशव मौर्य पर एक बार फिर से विश्वास जताया गया है। वहीं दिनेश शर्मा की जगर बीजेपी की पूर्व सरकार में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी है।   

लखनऊ:  योगी 2.0 सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद सभी की निगाहें मंत्रियों के विभाग वितरण पर टिकी हुई हैं। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। बीजेपी ने इस बार डिप्टी सीएम के चेहरे में बड़ा बदलाव किया है। केशव मौर्य पर एक बार फिर से विश्वास जताया गया है। वहीं दिनेश शर्मा की जगर बीजेपी की पूर्व सरकार में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी है। 

इन मंत्रियों को मिल सकता है ये विभाग
धर्मपाल सिंह -ग्राम विकास मंत्री
सूर्य प्रताप शाही - कृषि मंत्रालय/गन्ना
आशीष पटेल - प्रावधिक शिक्षा
भूपेंद्र चौधरी  - पंचायती राज
जितिन प्रसाद - बेसिक शिक्षा
सुरेश खन्ना- वित्त मंत्रालय

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए इन नामों पर हो रही चर्चा
योगी सरकार के शपथ ग्रहण खत्म होती ही राज्य में एक अलग चर्चा शुरु हो गई है। ये चर्चा राज्य में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हो रही है। इसका प्रमुख कारण ये है कि यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है। जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि वे अब राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री होंगे। वहीं दूसरी ओर बीजेपी में एक व्यक्ति और एक पद का पुराना प्रचलन रहा है। जिससे अब बिलकुल स्पष्ट है कि राज्य में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अब नए व्यक्ति को दी जाएगी। इसको लेकर दिनेश शर्मा का नाम इस सूची में सबसे आगे चल रहा है। माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम के पद से हटने के बाद उन्हें संगठन के काम की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा सिद्धार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टंडन, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, श्रीकांत शर्मा और नीलकंठ तिवारी को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

सपा विधायक दल के नेता चुने गए अखिलेश यादव, नरेश उत्तम पटेल बोले- 2024 के हिसाब से बना बीजेपी का मंत्रिमंडल

विधायक दल की बैठक के लिए नहीं पहुंचा फोन तो शिवपाल यादव के बगावती तेवर आए सामने, उठाने जा रहे ये कदम

लखनऊ विवि में छात्र राजनीति से इन नेताओं ने की शुरुआत और योगी सरकार 2.0 में मंत्री के पद तक तय किया सफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!