
आगरा: जनपद में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Agra Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला डॉक्टर ने कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से न्याय की गुहार लगाई है। महिला डॉक्टर का आरोप है कि कुछ दबंग पड़ोसी उसे ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। दबंगों से परेशान महिला डॉक्टर ने यूपी छोड़कर अब राजस्थान में नया आशियाना बना लिया है। महिला डॉक्टर ने वीडियो में मदद ना मिलने पर आत्महत्या करने की बात भी कही है।
डिप्रेशन का शिकार हुईं डॉक्टर, छोड़ा उत्तर प्रदेश
वायरल हो रहा वीडियो आगरा जनपद के थाना शाहगंज की रहने वाली डॉक्टर गरिमा गुप्ता का है। उन्होंने मदद की आस में यह वीडियो साझा किया है जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सुनने वाले लोग सोशल मीडिया पर महिला डॉक्टर की मदद करने की अपील योगी आदित्यनाथ से भी कर रहे हैं। वहीं डॉ गरिमा गुप्ता ने वीडियो में अपने ही पड़ोसी महेश कुमार सिंह और गौरी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉ गरिमा गुप्ता ने वीडियो में कहा है कि उसके पड़ोसी उसे परेशान कर रहे हैं 22 फरवरी 2022 को 5 लाख रुपये की चौथ मांगी गई। चौथ देने से इनकार किया तो मेरे कुछ फोटोग्राफ उन्होंने जो कि धोखे से बनाए थे वह 25 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिससे मैं डिप्रेशन में हूं और हम लोग उत्तर प्रदेश छोड़कर अब राजस्थान रह रहे हैं। वीडियो में गरिमा ने कहा कि मेरे पति पर जानलेवा हमला करवाया गया।
वीडियो वायरल होने पर उड़ी
महिला डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा कि फतेहगढ़ जेल में बंद एक कुख्यात बदमाश से मेरे परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। चौकी से लेकर एसएसपी ऑफिस तक न्याय की गुहार अधिकारियों से लगा चुकी हूं, कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा है कि योगी जी अगर मेरी मदद नहीं करेंगे तो मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो से अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है।
तिकुनिया में किसानों की महापंचायत में आशीष मिश्र की जमानत समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की टीम से मिले यूपी के कार्यवाहक CM योगी, कहा- देश को जागरूक कर रहा चलचित्र
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।